|
सहवाग, द्रविड़ और सचिन ने जीत दिलाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने पाकिस्तान के साथ छह एक दिवसीय मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को 87 रन से हरा दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा था. मगर पाकिस्तान की सारी टीम 46वें ओवर में केवल 194 रन पर ढेर हो गई. भारत की इस जीत के हीरो रहे सहवाग, द्रविड़ और तेंदुलकर. सहवाग और द्रविड़ ने जहाँ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़े वहीं तेंदुलकर ने ख़तरनाक गेंदबाज़ी करते हुए पाँच विकेट उखाड़ डाले. 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया 95 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के के साथ 108 रन बनाने वाले वीरेंदर सहवाग को. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही मगर छठे, सातवें और आठवें ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद भारत का पलड़ा भारी हो गया. सबसे पहली चोट की बालाजी ने जिन्होंने ओपनर कामरान अकमल को 17 रन के स्कोर पर सहवाग के हाथों कैच करवाया. इसके अगले ही ओवर में आशीष नेहरा ने दूसरे ओपनर सलमान बट्ट को भी 26 रन पर कप्तान गांगुली के हाथों लपकवाया.
अगले ओवर में बालाजी की ही गेंद पर शोएब मलिक ने भी चार रन बनाकर युवराज सिंह को कैच थमा डाला. इस तरह पाकिस्तान को जो स्कोर सातवें ओवर में बिना विकेट खोए 45 रन पर था वह आठवें ओवर में तीन विकेट पर 49 रन हो गया. तेज़ गेंदबाज़ों के इन शुरूआती झटकों के बाद रही-सही कसर पूरी कर दी सचिन तेंदुलकर ने जिन्होंने पाँच विकेट उखाड़े. तेंदुलकर ने पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनानेवाले दो बल्लेबाज़ों मोहम्मद हफ़ीज़(42) और इंज़मामुल हक़(37) के विकेट लेने के अलावा यूसुफ़ योहाना(0), अब्दुल रज़्ज़ाक़(5), शाहिद अफ़रीदी(8) और मोहम्मद समी(2) को भी आउट किया. तेंदुलकर ने 10 ओवरों में 50 रन देकर पाँच विकेट झटके. बालाजी ने दो, ज़हीर ख़ान ने दो और आशीष नेहरा ने एक विकेट लिया. भारतीय लक्ष्य
इससे पहले सहवाग और द्रविड़ के शतकों के सहारे भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य रखा. नेहरू स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर 281 रन बनाए. भारत की शुरूआत बेहद ख़राब रही लेकिन फिर सहवाग और द्रविड़ ने मिलकर भारत को संकट से उबार लिया. दोनों ने ही शानदार शतक लगाए. सहवाग 95 गेंदों में 108 और द्रविड़ 139 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 201 रन जोड़कर ना केवल स्थिति संभाली बल्कि टीम को एक शानदार स्कोर की ओर ले गए. पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे ऑफ़ स्पिनर अरशद ख़ान जिन्होंने छह ओवरों में 33 रन देकर चार विकेट लिए. युवराज सिंह ने 16, मोहम्मद कैफ़ ने 7 और एम एस ढोनी ने 3 रन बनाए जबकि बालाजी शून्य पर आउट हुए. हरभजन सिंह एक छक्के की मदद से 16 रन और ज़हीर ख़ान दो रन बनाकर अंत तक टिके रहे. सहवाग-द्रविड़
सहवाग और द्रविड़ का साथ 33 ओवर और दो गेंदों तक रहा. सहवाग ने धुआँधार खेल दिखाया और केवल 84 गेंदों में शानदार शतक लगाया. उन्होंने अपने शतक तक पहुँचने के लिए नौ चौकों और तीन छक्कों का सहारा लिया. सहवाग को 108 रन के स्कोर पर अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने बोल्ड कर दिया. द्रविड़ ने अपना शतक 134 गेंदों में पूरा किया और इसमें उन्होंने छह चौके लगाए. सहवाग के जाने के बाद दूसरे छोर पर एक-के-बाद-एक बल्लेबाज़ को जाते देखते हुए द्रविड़ 108 रन बनाकर आठवें विकेट के रूप में रन आउट हुए. ख़राब शुरूआत टॉस जीतने के बाद पारी की शुरूआत वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने की मगर तेंदुलकर केवल चार रन पर आउट हो गए. दूसरे ही ओवर में तेंदुलकर के बाद अगली ही गेंद पर गांगुली भी आउट हो गए. एक समय में भारत का स्कोर दो विकेट पर चार रन था. दोनों को राना नवीदुल हसन ने शिकार बनाया. तेंदुलकर को यूसुफ़ योहाना ने लपका जबकि गांगुली राना की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोच्चि के इसी मैदान पर सौरभ गांगुली ने एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की शुरुआत की थी और अगर वे 64 रन और बना लेते तो एकदिवसीय क्रिकेट में उनके 10,000 रन पूरे हो जाते. टीम भारतः सौरभ गांगुली, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, एम एस ढोनी, हरभजन सिंह, एल बालाजी, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा. पाकिस्तानः इंज़मामुल हक़, कामरान अकमल, सलमान बट्ट, युसूफ़ योहाना, शोएब मलिक, मोहम्मद हफ़ीज़, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शाहिद अफ़रीदी, मोहम्मद समी, अरशद ख़ान, राना नवीदुल हसन. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||