BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 अप्रैल, 2005 को 13:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी ने पारी माता-पिता के नाम की

महेंद्र धोनी
शतक माता पिता के नाम किया धोनी ने
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे एकदिवसीय मैच के मैन ऑफ द मैच रहे महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि वीरेंदर सहवाग ने दबाव बनने ही नहीं दिया और इसलिए वो अपना सामान्य खेल दिखा सके.

बीबीसी से बातचीत में धोनी ने कहा,"जब मैं मैदान पर उतरा तो निश्चित रुप से मुझ पर दबाव था क्योंकि यह मेरा पांचवा मैच है और अब तक बल्ले से कुछ दिखा नहीं सका था. लेकिन वीरु ने जैसी बल्लेबाज़ी की, मुझ पर दबाव कम हो गया और मैं आराम से खेल सका. "

यह पूछे जाने पर कि सचिन के सस्ते में आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजे जाने पर उनकी कोई रणनीति थी, धोनी ने कहा कि वह पहले पचास रन बनाना चाहते थे.

अर्द्धशतक बनाने के बाद धोनी ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी की और 123 गेंदों में 15 चौके और चार छक्कों की मदद से 148 रन बनाए.

पूरे मैच में धोनी कभी दबाव में नहीं दिखे. इस बारे में वो कहते हैं,"मैदान में उतरा तो दबाव था पर पहली ही गेंद पर चौका लगाया तो आधा दबाव खत्म हो गया. बाकी वीरु ने हटा लिया. "

 जब मैं मैदान पर उतरा तो निश्चित रुप से मुझ पर दबाव था क्योंकि यह मेरा पांचवा मैच है और अब तक बल्ले से कुछ दिखा नहीं सका था. लेकिन वीरु ने जैसी बल्लेबाज़ी की, मुझ पर दबाव कम हो गया और मैं आराम से खेल सका
धोनी

जब उनसे पूछा गया कि इतनी लंबी पारी के बाद विकेटकीपिंग करने में क्या थकान हो रही थी, तो धोनी ने कहा कि रन बनाने के बाद विकेटकीपिंग करने में और उत्साह महसूस हो रहा था.

धोनी ने विकेटकीपर के रुप में इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और दो कैच भी लिए. रज्ज़ाक का महत्वपूर्ण कैच भी उन्होंने ही लिया.

पूछे जाने पर कि पांचवे मैच का यह शतक वह किसके नाम करते हैं, उनका जवाब था - माता-पिता के नाम.

धोनी मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं और उनके कोच चंचल भट्टाचार्य उनके खेल से काफ़ी प्रसन्न हैं.

66मैच का स्कोरकार्ड
कोच्चि में भारत-पाकिस्तान वन डे मैच का स्कोरकार्ड देखें.
66सहवाग-द्रविड़ का बल्ला
बंगलौर में वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ का बल्ला ख़ूब चमका.
66इंज़माम का सैकड़ा
इंज़माम उल हक़ बंगलौर में अपने टेस्ट करियर का सौंवा मैच खेल रहे हैं.
66शोएब का प्यार
पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक का दिल मिला है एक भारतीय लड़की से...
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>