BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 जून, 2005 को 17:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गांगुली को प्रदर्शन सुधारना होगा'
महिंद्रा
महिंद्रा का कहना है कि गांगूली के मामले में अंतिम निर्णय चयन समिति को करना है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि सौरभ गांगुली को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से विशेष बातचीत में बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर सिंह महिंद्रा ने कहा है कि "गांगुली का ख़राब फॉर्म बोर्ड के लिए चिंता का विषय है और चयन समिति इस मामले पर विचार करेगी."

महिंद्रा ने यह भी कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक चीफ़ एक्ज़ेकेटिव ऑफिसर की यानी सीईओ की नियुक्ति पर भी विचार कर रहा है ताकि कामकाज सुचारू रूप से चल सके.

एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए महिंद्रा ने कहा कि बोर्ड का दफ़्तर मुंबई से दिल्ली ले जाया जाएगा.

गांगुली

जब महिंद्रा से पूछा गया कि क्या गांगुली भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे तो उन्होंने कहा, "सौरभ गांगुली को हटाने का फ़ैसला चयन समिति करेगी, लेकिन जहाँ तक प्रदर्शन का सवाल है मैं इस बात से सहमत हूँ कि उन्हें सुधार करना होगा, उन्हें रन बनाने होंगे."

उन्होंने बताया कि सौरभ गांगुली ने अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करने का वादा किया है.

 मुंबई का दफ़्तर बहुत पुराना है, जब से बोर्ड बना है तब से दफ़्तर यहीं हैं, मेरा मानना है कि बोर्ड के दफ़्तर को देश की राजधानी दिल्ली में होना चाहिए
रणवीर सिंह महिंद्रा

महिंद्रा ने बताया कि टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने नवनियुक्त कोच ग्रेग चैपल से विस्तार से बात की है, ग्रेग चैपल ने कहा है कि वे भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए तैयार करेंगे.

बीसीसीआई के सीईओ की नियुक्ति के बारे में उसके अध्यक्ष का कहना था कि यह काम इस वर्ष के अंत तक हो जाएगा.

उन्होंने कहा, "मुझसे पहले अध्यक्ष रहे जगमोहन डालमिया भी इस बात पर सहमत थे कि सीईओ की नियुक्ति करनी चाहिए. इस मामले में बोर्ड की आम बैठक में चर्चा की जाएगी."

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि बोर्ड के दफ़्तर को मुंबई से दिल्ली ले जाने के उनके प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल जाएगी.

उन्होंने कहा, "मुंबई का दफ़्तर बहुत पुराना है, जब से बोर्ड बना है तब से दफ़्तर यहीं हैं, मेरा मानना है कि बोर्ड के दफ़्तर को देश की राजधानी दिल्ली में होना चाहिए."

जब महिंद्रा से पूछा गया कि करोड़ों की कमाई करने वाले बोर्ड के हिसाब-किताब को कभी सार्वजनिक क्यों नहीं किया जाता तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में गंभीरता से विचार चल रहा है.

66धोनी से बातचीत
महेंद्र धोनी ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना शतक अपने माता पिता के नाम किया है.
66नेहरा से ख़ास बातचीत
भारत के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा से ख़ास बातचीत.
66अगरकर से बातचीत
भारतीय टीम में एक बार फिर से जगह पानेवाले अगरकर क्या कहते हैं.
66सहवाग से बातचीत
भारत के सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्दर सहवाग से ख़ास बातचीत.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>