|
सोराबजी कर रहे हैं गांगुली का बचाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली पर छह एक दिवसीय मैच खेलने पर लगे प्रतिबंध के ख़िलाफ़ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने संबद्ध काग़ज़ात मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश के पास भेज दिए हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार इन दस्तावेजों को भारत के प्रख्यात क़ानूनी जानकारों सोली सोराबजी और सिद्धार्थ शंकर रे ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वकील उषा नाथ बनर्जी के साथ मिलकर तैयार किया है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अप्रैल महीने में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक मैच में भारतीय टीम की धीमी गेंदबाज़ी के कारण मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने गांगुली पर छह मैच खेलने का प्रतिबंध लगा दिया था. प्रतिबंध के कारण गांगुली को इससे पहले पाकिस्तान के विरूद्ध खेले गए दो मैचों में भारतीय टीम से हाथ धोना पड़ा है और अभी उनपर और चार मैचों के लिए प्रतिबंध लागू है. जवाब
गांगुली पर लगे प्रतिबंध के बारे में सुनवाई दक्षिण अफ़्रीका के न्यायाधीश एल्बी सैक्स कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पाँच प्रश्नों के लिखित जवाब माँगे थे. न्यायाधीश एल्बी सैक्स ये भी स्पष्ट कर दिया था कि मामले की मौखिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है. न्यायाधीश ने ने आईसीसी और बीसीसीआई को अपनी-अपनी लिखित दलीलें 20 जुलाई तक रखने के लिए कहा है जिसके बाद 22 जुलाई तक दोनों पक्ष एक-दूसरे की दलीलों का जवाब दे सकते हैं. 22 जुलाई के बाद ही न्यायाधीश इस मामले पर कोई फ़ैसला लेंगे, लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं है. संदेह ऐसी स्थिति में सौरभ गांगुली श्रीलंका में होनेवाली त्रिकोणीय प्रतियोगिता के लिए टीम में शामिल हो सकेंगे कि नहीं इसको लेकर संदेह बना हुआ है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रणबीर सिंह महिंद्रा ने कहा है कि गांगुली के बारे में कोई फ़ैसला चयनकर्ताओं की पाँच सदस्यों की टीम ही करेगी. त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन बंगलौर में 18 जुलाई को किया जाना है. रणबीर सिंह महिंद्रा ने कहा,"गांगुली के बारे में कोई फ़ैसला चयनकर्ताओं के अध्यक्ष को ही करना है". ऐसी संभावना है कि अगर गांगुली श्रीलंका नहीं जा पाते तो भारतीय दल के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी राहुल द्रविड़ को सौंपी जाएगी. श्रीलंका में तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता 30 जुलाई से शुरू हो रही है जिसमें तीसरी टीम वेस्ट इंडीज़ है. पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना है. फ़ाइनल नौ अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||