|
शेफ़र्ड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नैटवेस्ट चैलेंज प्रतियोगिता के आख़िरी मैच के साथ ही अंपायर डेविड शेफ़र्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. डेविड शेफ़र्ड पहले ही टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग को अलविदा कह चुके हैं. पिछले महीने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच सबीना पार्क में हुए टेस्ट मैच के बाद शेफ़र्ड ने टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग छोड़ दी थी. 64 वर्षीय शेफ़र्ड ने कुल 92 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की. मंगलवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ वनडे मैच उनका आख़िरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच था. 22 वर्ष के अंपायरिंग करियर में शेफ़र्ड ने 172 एक दिवसीय मैचों में अंपायरिंग की. वैसे अंपायर के रूप में उनका करियर ख़त्म होगा सितंबर में जब वे घरेलू नेशनल लीग में अंपायरिंग करेंगे. ब्रिस्टल में होने वाले उस मैच में एक टीम ग्लूस्टरशायर की भी होगी. इस टीम से शेफ़र्ड ख़ुद खेल चुके हैं. ओवल में आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले शेफ़र्ड ने कहा था कि यह उनके लिए काफ़ी मुश्किल होगा क्योंकि क्रिकेट उनकी ज़िंदगी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||