|
लारा की कमी महसूस होगी मुरलीधरन को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आने वाली सिरीज़ में ब्रायन लारा की कमी महसूस होगी. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के संघ के बीच अनुबंध विवाद के कारण वेस्टइंडीज़ के कई स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि लारा के न आने के कारण उनके ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करने की चुनौती नहीं होगी, जिसकी कमी उन्हें खलेगी. कंधे की चोट के कारण क़रीब 11 महीने बाद मुरलीधरन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. मुरलीधरन ने कहा, "ब्रायन लारा के सामने गेंदबाज़ी करना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है. दुर्भाग्य से वे टीम में नहीं है." सिरीज़ दूसरे दर्जे की वेस्टइंडीज़ टीम श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट 13 जुलाई से शुरू हो रहा है. उसके बाद श्रीलंका में ही त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ होगी, जिसमें तीसरी टीम भारत की होगी. पिछली बार 2001 में जब वेस्टइंडीज़ की टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था, तो उस दौरे में लारा ने मुरलीधरन को काफ़ी परेशान किया था. तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में ब्रायन लारा ने तीन शतकों की मदद से 688 रन बनाए थे. मुरलीधरन भी उस सिरीज़ को भूले नहीं हैं. उन्होंने कहा, "उस दौरे पर लारा ने मेरे ख़िलाफ़ शानदार बल्लेबाज़ी की थी लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि हमने वेस्टइंडीज़ को 3-0 से हराया था." उस सिरीज़ में मुरलीधरन ने 24 विकेट लिए थे. मुरलीधरन इस समय दुनिया में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक 91 टेस्ट में 532 विकेट लिए हैं. पहले नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न जिनके खाते में हैं-583 विकेट. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||