BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 जुलाई, 2005 को 08:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेस्टइंडीज़ के शीर्ष खिलाड़ियों की छुट्टी
ब्रायन लारा
लारा के साथ-साथ गेल और सरवन भी टीम में नहीं है
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के संघ के बीच अनुबंध विवाद के कारण श्रीलंका दौरे के लिए टीम से कई शीर्ष खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है.

जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है उनमें पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, क्रिस गेल और रामनरेश सरवन भी शामिल हैं.

पहले जिन 13 खिलाड़ियों को चुना गया था उनमें से सिर्फ़ तीन ने ही अनुबंध पर दस्तख़त किए. बोर्ड ने 14 सदस्यीय नयी टीम की घोषणा की है जिसकी कप्तानी करेंगे शिवनायारण चंद्रपॉल.

13 खिलाड़ियों में से अनुबंध पर दस्तख़त करने वाले तीन खिलाड़ी हैं- कप्तान चंद्रपॉल, तेज़ गेंदबाज़ डेरेन पॉवेल और विकेटकीपर दिनेश रामदीन.

वेस्टइंडीज़ की टीम श्रीलंका दौरे पर मेजबान देश के साथ दो टेस्ट खेलेगी. उसके बाद उसे त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ में हिस्सा लेना है जिसमें तीसरी टीम भारत की होगी. वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 13 जुलाई से शुरू होगी.

जुर्माना

अगर अनुबंध विवाद के कारण वेस्टइंडीज़ की टीम श्रीलंका का दौरा रद्द करती तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के तहत उसे क़रीब 11 लाख पाउंड का जुर्माना देना पड़ता.

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम में जिन नए खिलाड़ियों को चुना है उनमें से ज़्यादातर वेस्टइंडीज़ ए टीम के साथ अभी श्रीलंका दौरे पर ही हैं.

दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी इससे ख़ुश नहीं होंगे क्योंकि उनका मानना है कि टीम में ब्रायन लारा जैसे स्टार खिलाड़ी की ग़ैर मौजूदगी से टिकटों की बिक्री पर टेलीविज़न अधिकार से मिलने वाले राजस्व पर असर पड़ेगा.

लेकिन वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि खिलाड़ियों के संघ ने दौरे के लिए जितनी फ़ीस की मांग की थी वह देना बोर्ड के लिए संभव नहीं.

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोजर ब्रैथवेट ने कहा, "हमने बातचीत सफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की लेकिन खिलाड़ियों का संघ बातचीत से सहमत नहीं था."

उन्होंने दावा किया कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को अच्छी-ख़ासी फ़ीस मिलेगी.

वेस्टइंडीज़ की नयी टीम:

एस चंद्रपॉल (कप्तान), डी रामदीन, डी पॉवेल, ओ बैंक्स, के जेरेमी, डी बटलर, एस जोसेफ, एन देवनारायण, ड्वेन स्मिथ, टीनो बेस्ट, जे लॉवसन, एक्स मार्शल, आर मॉर्टन और आर रामदास

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>