|
ऑस्ट्रेलिया के हाथों बांग्लादेश की दुर्गति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटवेस्ट सिरीज़ में बांग्लादेश से पिछली हार का बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को हुए मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया. एंड्रयू सिमंड्स की शानदार गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेश की टीम 39.2 ओवर में सिर्फ़ 139 रनों पर ही सिमट गई. सिमंड्स ने सिर्फ़ 18 रन देकर पाँच विकेट झटके. जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ों मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. दोनों बल्लेबाज़ 66-66 रन बनाकर नाबाद रहे. सिमंड्स को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार के लिए चुना गया. गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड को 57 रनों से मात देने के बाद बुलंद हौसले के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बांग्लादेश को कोई मौक़ा नहीं दिया. ख़राब शुरुआत टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ख़राब रही और सिर्फ़ 23 रन पर उसके दो विकेट गिर गए. दोनों विकेट ब्रेट ली को मिले.
लेकिन उसके बाद शहरयार नफ़ीस और मोहम्मद अशरफ़ुल ने शानदार बल्लेबाज़ी की. एक बार तो ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण फिर बेअसर हो रहा है. लेकिन एंड्रयू सिमंड्स और ब्रैड हॉग के मोर्चा संभालते ही स्थिति एकाएक बदल गई. लेकिन सिमंड्स ने एक ओवर में दो विकेट लेकर स्थिति पलट दी. तीसरे विकेट के लिए अशरफ़ुल और शहरयार नफ़ीस के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई. पहले आउट हुए शहरयार नफ़ीस, जिन्होंने 47 रन बनाए. जल्द ही अशरफ़ुल भी 58 रन बनाकर चलते बने. इन दोनों के आउट होते ही बांग्लादेश की पारी ढह गई. बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ़ 139 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिमंड्स ने पाँच और ब्रैड हॉग ने तीन विकेट लिए. ब्रेट ली को दो विकेट मिले. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||