|
शेन वार्न ने आलोचना का जवाब दिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर शेन वार्न ने उनकी क्षमता पर सवाल उठाने के लिए मार्क वॉ की आलोचना की है. टेस्ट क्रिकेट से 2002 में संन्यास ले चुके मार्क वॉ ने एक ऑस्ट्रेलियाई अख़बार में अपने लेख में वार्न की गेंदबाज़ी शैली की आलोचना की थी. वॉ ने कहा, "मैं नहीं समझता वार्न वही गेंदबाज़ रह गए हैं जो पाँच या दस साल पहले थे." उन्होंने कहा कि वार्न अब भी अच्छे गेंदबाज़ हैं लेकिन इन दिनो ख़तरनाक लेग-ब्रेक और फ़्लिपर गेंदो पर वो ज़्यादा ध्यान नहीं देते. जवाब में वार्न ने मार्क के बारे में लंदन में कहा, "उन्हें क्रिकेट की बड़ी समझ है. वो अपनी राय व्यक्त करने को स्वतंत्र है." उन्होंने मज़ाक में पत्रकारों से कहा, "मार्क मेरे अच्छे दोस्त हैं. उन्हें किसी तरह कुछ पैसे कमाने होते हैं, भले ही इसके लिए उन्हें आपलोगों की जमात में क्यों न शामिल होने पड़े." वार्न ने कहा, "पिछले 25-30 टेस्ट मैचों में मैंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, और मैंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेला भी नहीं." हालांकि उन्होंने स्वीकार किया, "ली, गिलेस्पी, मैकग्रॉ और कॉस्परोविच के पीछे टीम में मेरी भूमिका बदल गई है." वार्न ने कहा, "हाल के दिनों में हमारी टीम ने पहले गेंदबाज़ी करना ज़्यादा पसंद किया है. मार्क टेलर के दिनों में हम हमेशा पहले बल्लेबाज़ी करते थे और तब मैं चौथे-पाँचवें दिन गेंदबाज़ी करता था जबकि विकेट घुमाव लेने लगती है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||