|
एमसीसी ने जीता सूनामी राहत मैच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूनामी पीड़ितों की सहायता के लिए लॉर्ड्स में हो रहे एक दिवसीय मैच में एमसीसी एकादश ने अंतरराष्ट्रीय एकादश को 112 रन से हरा दिया है. एमसीसी एकादश ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण पाकर 50 ओवर में आठ विकेट पर 327 रन का स्कोर खड़ा किया था. मगर अंतरराष्ट्रीय एकादश टीम 35वें ओवर में केवल 215 रन बनाकर आउट हो गई. इस मैच में इंग्लैंड की टीम को छोड़कर दुनिया के कई नामी क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया. एमसीसी टीम की कप्तानी स्टीफ़न फ़्लेमिंग और अंतरराष्ट्रीय एकादश की ब्रायन लारा ने की. भारत के सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह एमसीसी की टीम से खेले. वहीं वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय एकादश के साथ थे. सचिन तेंदुलकर चोट के कारण खेल तो नहीं पाए मगर वे भी स्टेडियम में मौजूद थे. एमसीसी की पारी अंतरराष्ट्रीय एकादश ने टॉस जीतकर एमसीसी एकादश को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया. एमसीसी एकादश की तरफ़ से फ़्लेमिंग और कालिस दोनों ने 62 रन बनाए. गांगुली ने 14 और द्रविड़ ने 47 रन बनाए. ब्रायन लारा ने अपनी टीम के 10 खिलाड़ियों से गेंदबाज़ी करवाई. वास, केयर्न्स और वॉर्न ने दो-दो विकेट लिए. अंतरराष्ट्रीय एकादश जीत के लिए 328 रन के स्कोर का पीछा कर रही अंतरराष्ट्रीय एकादश की टीम 35वें ओवर में ही ढेर हो गई. सबसे अधिक रन बनाए ग्रेम स्मिथ ने, जिन्होंने 61 गेंदों में 68 रन जोड़े. कप्तान ब्रायन लारा ने केवल 27 गेंदों पर 42 रन ठोक डाले. लेकिन सहवाग केवल पाँच और राहुल द्रविड़ 19 रन बना सके. एमसीसी की ओर से अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और क्रिस गेल ने तीन-तीन विकेट लिए. टीम इस प्रकार थी एमसीसीः स्टीफ़न फ़्लेमिंग, क्रिस गेल, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, जाक़स कालिस, एंडी फ़्लावर, के संगकारा, शॉन पॉलक, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और शोएब अख़्तर. अंतरराष्ट्रीय एकादशः ब्रायन लारा, वीरेंदर सहवाग, सनत जयसूर्या, ग्रैम स्मिथ, राहुल द्रविड़, राहुल द्रविड़, शिवनारायण चंद्रपॉल, क्रिस केयर्न्स, शेन वॉर्न, चामिंडा वास, मोहम्मद समी और मखाया नतिनी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||