|
बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश को पाँच विकेट से हराकर इंग्लैंड की टीम नैटवेस्ट सिरीज़ के फ़ाइनल में पहुँच गई है. हेडिंग्ले में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य मिला था. इंग्लैंड की टीम ने पाँच विकेट के नुक़सान पर ही यह लक्ष्य 38.5 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से शानदार पारी खेली एंड्रयू स्ट्रॉस ने. लेकिन वे दुर्भाग्यशाली रहे और 98 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. माइकल वॉन की ग़ैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 43 रन बनाए. केविन पीटरसन ने 23 और एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने 22 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से मंजुरुल इस्लाम राणा ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद रफ़ीक ने दो विकेट चटकाए. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने जावेद उमर के 81 रनों की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाए. नाकाम शनिवार को ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज़ एक बार फिर नाकाम रहे.
बांग्लादेश का पहला विकेट सिर्फ़ 22 रन पर ही गिर गया था. लेकिन दूसरे विकेट के लिए जावेद उमर और तुषार इमरान के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन जब टीम का स्कोर 92 रन पर था तुषार इमरान 32 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. अभी तक बांग्लादेश की ओर से नैटवेस्ट सिरीज़ में सबसे अच्छी पारी खेलने वाले मोहम्मद अशरफ़ुल पहली गेंद पर ही आउट हो गए. इसके बाद हबीबुल बशर 10 और आफ़ताब अहमद 15 रन बनाकर चलते बने. बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 81 रन बनाने वाले जावेद उमर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. आख़िरी ओवरों में बांग्लादेश की ओर से उपयोगी पारी खेली खालिद मसूद ने. मसूद 43 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने 29 रन देकर पाँच विकेट झटके. साइमन जोन्स और एशले जाइल्स को एक-एक विकेट मिला. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||