|
वनडे में और रोमांच लाने की कोशिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक दिवसीय क्रिकेट को और रोमांचक बनाने की कोशिश चल रही हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वनडे क्रिकेट में भी मैच के दौरान फ़ुटबॉल की तरह खिलाड़ी बदलने को हरी झंड़ी दे दी है. लेकिन अभी यह सिर्फ़ प्रयोग के तौर पर 30 जुलाई से 10 महीने के लिए इस्तेमाल होगा. इसके बाद इसकी समीक्षा होगी. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया इससे जल्दी शामिल किए जाने के पक्ष में था. अभी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस पर अपनी सहमति नहीं दी है लेकिन वे जल्द ही इस पर विचार-विमर्श करेंगे. आईसीसी की समिति में शामिल पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावसकर ने कहा, "फ़ील्ड में खिलाड़ी 11 ही रहेंगे लेकिन अगर कप्तान को लगता है कि एक खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा है तो वह उसे बदल सकता है." प्रयोग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस समय त्रिकोणीय नैटवेस्ट सिरीज़ में खेल रहे हैं जिसमें तीसरी टीम बांग्लादेश की है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में नैटवेस्ट चैलेंज सिरीज़ होनी है.
आईसीसी इसी सिरीज़ से नए नियमों को प्रायोगिक तौर पर लाना चाहता है. लेकिन इसमें दोनों क्रिकेट बोर्डों की सहमति चाहिए. आईसीसी ने शुरुआती 15 ओवरों में क्षेत्ररक्षण पर पाबंदी को 20 ओवरों तक बढ़ाने का भी फ़ैसला किया है. लेकिन ये पाबंदी तीन हिस्सों में बाँटी जाएगी. पहले हिस्से में क्षेत्ररक्षण पर पाबंदी शुरू के 10 ओवरों में लागू होगी जबकि 5-5 ओवरों के दो हिस्सों में क्षेत्ररक्षण पर पांबदी गेंदबाज़ी पक्ष के कप्तान की सहमति से लागू होगा. सुनील गावसकर ने बताया, "इससे क्रिकेट में और रोमांच आएगा. नए नियम से कप्तान को अपनी रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. अगर कप्तान को लग रहा है कि कोई बल्लेबाज़ी काफ़ी धीमी बल्लेबाज़ी कर रहा है तो वह उसे बदल सकता है. इस स्थिति में हटाए गए बल्लेबाज़ को अपने व्यक्तिगत स्कोर पर रिटायर माना जाएगा जबकि नया खिलाड़ी नए सिरे से बल्लेबाज़ी करेगा." लॉर्ड्स में आईसीसी की मुख्य कार्यकारिणी की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर में होने वाली सुपर सिरीज़ के लिए नए तकनीक के इस्तेमाल को भी मंज़ूरी दी है. इस नियम के तहत फ़ील्ड पर मौजूद अंपायर संदेह की स्थिति में हर फ़ैसले के लिए तीसरे अंपायर से राय ले सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||