|
रणनीति जल्दी ही बोर्ड को देंगे चैपल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त प्रशिक्षक ग्रेग चैपल ने अपना पदभार संभालने के बाद कहा है कि वो जल्दी ही अपनी नई रणनीति क्रिकेट बोर्ड के समक्ष पेश करेंगे. बंगलौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रेग चैपल ने कहा कि वह जल्दी ही चयनकर्ताओं से मुलाक़ात करने वाले हैं. चैपल ने कहा कि खिलाड़ियों को बहुत सारे मैच खेलने पड़ रहे हैं और ऐसे में उनका ख्याल रखना बहुत महत्वपूर्ण और ज़रुरी है. उनका कहना था कि खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक के बेहतर संबंध होना भी बहुत महत्वपूर्ण है. इंग्लिश काउंटी में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर चैपल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि गांगुली अपने फॉर्म में वापस लौट रहे हैं. गांगुली ने काउंटी मैच में शतक लगाया था. उनका कहना था कि एक प्रशिक्षक का काम कप्तान को समर्थन देना है. सचिन तेंदुलकर की कोहनी की चोट के बारे में पूछे जाने पर चैपल ने कहा कि यह चिंता का विषय तो है लेकिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में अन्य खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है जो आने वाले दिनों में भारत के लिए चैंपियन क्रिकेटर बन सकते हैं. ग्रेग चैपल ने दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट टीमों को कोचिंग दी है और पाकिस्तान की राष्ट्रीय अकादमी में सलाहकार का काम संभाला है. इसके अलावा चैपल ने पिछले साल वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए भी सलाहकार का काम किया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||