|
पुराने सचिन की आशा कम है चैपल को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच ग्रेग चैपल भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर को कुछ अलग तरह की भूमिका देना चाहते हैं. चैपल का कहना है कि 32 वर्षीय सचिन पहले की तरह दमदार नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद उनके पास अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है. चैपल ने कहा,"उनका समय कुछ बुरा रहा और शायद ये संकट भी रहा कि टीम में उनकी भूमिका क्या होगी. मैं उनके साथ बैठूँगा और देखूँगा कि वे क्या करना चाहते हैं". ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए चैपल ने उम्मीद जताई कि वे तेंदुलकर का हौसला बढ़ा सकेंगे और उनके सामने नई चुनौतियाँ रख सकेंगे. चैपल ने कहा,"आप जब 30 साल की उम्र पार करते हैं तो आप 18वर्ष की अपनी उम्र से बिल्कुल अलग होते हैं. ऐसे में आपको उस हिसाब से खेलना होता है". चैपल का कहना था,"मुझे नहीं लगता कि अब वे फिर वैसे खिलाड़ी बन सकते हैं जैसा कि वे कभी थे". भरोसा उन्होंने उम्मीद जताई कि सचिन भारतीय टीम में एक सार्थक भूमिका निभा सकते हैं. चैपल ने कहा,"मुझे पूरा भरोसा है कि तेंदुलकर की वापसी होगी और वे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे. ऐसे खिलाड़ी के साथ काम कर मैं भी सम्मानित महसूस करूँगा". चैपल ने साथ ही ये भी उम्मीद जताई कि भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के साथ भी उनके संबंध मज़बूत रहेंगे. उन्होंने बताया कि वे पहले भी गांगुली के साथ काम कर चुके हैं और उनके साथ उन्हें अच्छा लगा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||