|
चैपल बने भारत के नए क्रिकेट कोच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के नए प्रशिक्षक पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल को चुना गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्र ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पत्रकार सम्मेलन में बताया कि चैपल का चयन सर्वसहमति से हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रेग चैपल का अनुबंध दो साल के लिए होगा और वह जून के प्रथम सप्ताह में अपना पद संभाल लेंगे. क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने भारत के क्रिकेट कोट पद के लिए चारों दावेदारों का गुरूवार को दिल्ली में साक्षात्कार किया था. चयन समिति के सदस्य हैं पूर्व भारतीय कप्तान एस वेंकटराघवन, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री तथा भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख जगमोहन डालमिया, वर्तमान प्रमुख रणबीर सिंह महिंद्रा और बोर्ड सचिव एस के नायर. चयन समिति के छह सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल और टॉम मूडी, वेस्टइंडीज़ के डेसमंड हेंस और पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ का साक्षात्कार लिया. ग्रेग चैपल से चयन समिति ने क़रीब डेढ़ घंटे बातचीत की जिसके बाद चैपल ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा था, "मैं यह मौक़ा पाकर बहुत खुश हूँ. मैंने समिति के समक्ष अपनी बात रखी है और हमारी अच्छी बातचीत हुई है." ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी के बारे में पूछे जाने पर चैपल ने कहा, "मैंने सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान दिया है. किसी और के बारे में कुछ नहीं कह सकता." सबसे पहले चयन समिति का सामना पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ने किया और उन्होंने कहा कि वह अपने इंटरव्यू से खुश हैं. दो घंटे की बातचीत के बाद अमरनाथ ने संवाददाताओं से कहा, "बहुत ही दोस्ताना माहौल में मेरी बातचीत हुई है और मैं अपनी बात रखकर खुश हूँ. " रणबीर सिंह महेंद्र ने कोच के देसी-विदेशी होने के संबंध में गुरूवार को कहा था, "समिति खुले मन से बैठेगी, देसी-विदेशी तो सिर्फ़ लोगों के दिमाग़ की उपज है, समिति तो उसे ही चुनेगी जो योग्य होगा." ग़ौरतलब है कि चार साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का दायित्व निभाने वाले न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन राइट के जाने के बाद से यह पद ख़ाली हुआ था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||