|
संदीप पाटिल कोच पद की दौड़ से हटे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भारतीय टीम के नए कोच पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया है. पिछले दिनों नया कोच चुनने के लिए गठित समिति ने घोषणा की थी कि चार पूर्व क्रिकेटर नए कोच की दौड़ में है. इनमें से एक नाम संदीप पाटिल का भी था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव करुणाकरण नायर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि पाटिल ने उन्हें सूचित किया है कि वे इस पद के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. पाटिल इस समय ओमान की टीम के कोच है और अगले महीने आयरलैंड में होने वाले विश्व कप क्वालीफ़ाइंग दौर के लिए अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं. 48 वर्षीय संदीप पाटिल कुछ समय के लिए 1996 में भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा उन्होंने उस समय बटोरी थी जब उन्होंने कीनिया के कोच के रूप में अपनी टीम को 2003 के विश्व कप के सेमी फ़ाइनल तक पहुँचाया. बीसीसीआई ने जिन चार पूर्व क्रिकेटरों को कोच पद के लिए चुना था- उनमें भारत के संदीप पाटिल और मोहिंदर अमरनाथ भी थे. जबकि बाक़ी दो पूर्व क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के हैं- टॉम मूडी और ग्रेग चैपल. जॉन राइट का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद नया कोच चुनने जुटी बीसीसीआई की समिति इस महीने के आख़िर में दावेदार पूर्व क्रिकेटरों का इंटरव्यू लेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||