BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 अप्रैल, 2005 को 15:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वनडे टीम में वापसी को उत्सुक लक्ष्मण
लक्ष्मण
लक्ष्मण का कहना है कि वनडे टीम में न चुने जाने से उन्हें निराशा हुई
टेस्ट क्रिकेट में भारत के महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण एक दिवसीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना चाहते हैं.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में वीवीएस लक्ष्मण ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. उन्होंने 41.50 की औसत से 166 रन बनाए थे.

लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक दिवसीय टीम में शामिल नहीं किया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सिरीज़ तो ड्रा ख़त्म हुई थी. लेकिन छह एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ पाकिस्तान 4-2 से जीत गया था.

बीबीसी से बातचीत में लक्ष्मण ने कहा, "एक दिवसीय सिरीज़ में टीम में न रहने के कारण मुझे निराशा हुई थी. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं वनडे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूँ."

लक्ष्मण ने कहा कि उन्होंने हमेशा टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि टेस्ट हो या फिर वनडे उन्हें अपने को मैच के हिसाब से ढालने में कोई समस्या नहीं है.

सक्षम

लक्ष्मण ने कहा कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी करने में सक्षम हैं. पिछले साल नवंबर में कोलकाता में हुए बीसीसीआई के जुबली मैच में लक्ष्मण को टीम में जगह मिली थी लेकिन उसके बाद उन्हें मौक़ा नहीं मिल पाया है.

 एक दिवसीय सिरीज़ में टीम में न रहने के कारण मुझे निराशा हुई थी. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं वनडे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूँ.
वीवीएस लक्ष्मण

उस मैच में उन्होंने 44 गेंदों पर 43 रन बनाए थे. लक्ष्मण ने कहा, "यह मेरे लिए चिंता की बात है कि मैं एक दिवसीय टीम का हिस्सा नहीं हूँ. इसलिए भी क्योंकि मैंने भारत को कई मैच जिताए हैं. मुझे भरोसा है कि टीम में मेरी वापसी होगी."

गर्मियों में वीवीएस लक्ष्मण अपने फ़िटनेस टेस्ट पर ध्यान देंगे और अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करेंगे.

लक्ष्मण ने कहा है कि वे गर्मियों में काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना रहे हैं लेकिन अभी उन्होंने कोई फ़ैसला नहीं किया है.

लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पाबंदी झेल रहे भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का बचाव किया और कहा कि कप्तान के रूप में गांगुली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें भरोसा है कि गांगुली ज़बरदस्त वापसी करेंगे.

66लक्ष्मण हैं तुरुप का पत्ता
गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान के साथ मैचों में लक्ष्मण 'ट्रंप कार्ड' होंगे.
66लक्ष्मण की शादी
क्रिकेट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण की शादी की तस्वीरें देखिए
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>