BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 अप्रैल, 2005 को 12:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डीन जोंस का नाम भी चर्चा में
डीन जोंस
डीन जोंस अपने समय के धुआंधार बल्लेबाज़ माने जाते हैं
भारत के क्रिकेट प्रशिक्षक के रुप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और धुआंधार बल्लेबाज़ डीन जोंस के नाम की चर्चा जोरों पर है.

एक भारतीय अख़बार ने जोंस के हवाले से लिखा है " मैं 58 बार भारत गया हूं और मुझे उस देश में अच्छा लगता है. लोग अच्छे हैं और मैं तैयार हूं. इस पद में मेरी रुचि है."

जॉन राइट ने पिछले दिनों भारतीय प्रशिक्षक का पद छोड़ दिया है जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए प्रशिक्षक की तलाश शुरु कर दी है.

राइट क़रीब साढ़े चार साल तक भारत के प्रशिक्षक रहे और पाकिस्तान के साथ घरेलू शृंखला के बाद उन्होंने पद त्याग दिया.

भारत के प्रशिक्षक के रुप में ग्रेग चैपल, डेव वाटामोर, ज्यौफ मार्श, टॉम मूडी और सर विव रिचर्ड्स के नाम की अफ़वाह है और कुछ हलकों में तो स्टीव वॉ के नाम भी सामने आया है.

जोंस का मानना है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह भारतीय खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकलवा सकते हैं.

उन्होंने कहा " 'टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन मैं कुछ बदलाव करना चाहूंगा.मैं चाहूंगा कि जब वो ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के ख़िलाफ़ तैयारी करें तो उनके रुख में बदलाव हो."

जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 54 टेस्ट और 164 एकदिवसीय मैच खेले हैं.

सितंबर 1986 में भारत के ख़िलाफ़ मद्रास में जोंस के प्रदर्शन को अब भ याद किया जाता है जब उन्होंने बीमार होने के बावज़ूद आठ घंटे तक बल्लेबाज़ी करके दोहरा शतक लगाया था.

किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का भारत में बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>