BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 अप्रैल, 2005 को 16:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंज़माम को भारत में जीत का तोहफ़ा
इंज़मामुल हक़
इंज़माम की कप्तानी की तारीफ़ की गई है
पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान इंज़मामुल हक़ को भारत में शानदार जीत दर्ज करने का तोहफ़ा मिला है और वो ये कि हक़ एक और साल के लिए कप्तान बने रहेंगे.

पाकिस्तानी टीम ने भारत में एक दिवसीय सीरिज़ में दो के मुक़ाबले चार मैच से जीत दर्ज की थी. सात मैचों का सीरिज़ में एक मैच बराबर रहा था.

टेस्ट मैच बराबरी पर रहे थे.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि इंज़मामुल हक़ एक और साल के लिए टीम की कप्तानी करेंगे.

इंज़मामुल हक़ इस दौरान पाकिस्तान में ही होने वाली एशिया कप में टीम की अगुवाई करेंगे. एशिया कप अप्रैल 2006 में होना है.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान न कहा, "उन्होंने भारत में अच्छे नेतृत्व की गुण दिखाए थे इसलिए हमने उनका कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ाने का फ़ैसला किया है."

इससे पहले इंज़मामुल हक़ का कप्तान के रूप में कार्यकाल इस साल मई तक था जब टीम वेस्टइंडीज़ का दौरा करने वाली है.

वेस्टइंडीज़ में पाकिस्तानी टीम दो टेस्ट मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी.

शानदार स्वागत

उधर भारत में शानदार प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का उनके देश में ज़बरदस्त सम्मान हुआ है.

इंज़मामुल हक़

रविवार को पाकिस्तानी टीम का सम्मान कुछ उसी अंदाज़ में किया गया जिस तरह 1992 में विश्व कप जीतनेवाली टीम का हुआ था.

पाकिस्तानी दल के सम्मान में हुए समारोह में इंज़माम और उनके साथी खिलाड़ी राजधानी इस्लामाबाद में संसद के निकट सजी-धजी गाड़ियों में बाहर निकले और आम लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

देश के सरकारी टेलीविज़न पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.

बाद में देश के सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया.

इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ के यहाँ रात्रिभोज के लिए गए.

पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर टीम के साथ नहीं थे क्योंकि वे पाकिस्तान-ए की टीम के साथ नामीबिया गए हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>