BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 अप्रैल, 2005 को 03:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान मैच भी जीता और सिरीज़ भी
द्रविड़
द्रविड़ की कप्तानी में भारत दोनों मैच हारा और पूरी टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा
पाकिस्तान ने भारत को दिल्ली में हो रहे छठे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 159 रनों से हरा दिया है.

इसके साथ ही पाकिस्तान ने शृंखला 4-2 से जीत ली है. शृंखला के पहले दो मैच भारत ने जीते थे लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार चार मैच जीते हैं.

पाकिस्तान ने दिल्ली के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और 303 रन बनाए जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 144 रन बनाकर सिमट गई.

मैन ऑफ द सिरीज़ रहे नावेद उल हसन और मैन ऑफ द मैच चुने गए शोएब मलिक.

भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. सर्वाधिक स्कोर रहा महेंद्र सिंह धोनी का जिन्होनें 24 रन बनाए.

पाकिस्तान की ओर से अरशद खान ने तीन विकेट लिए.

भारत के ख़राब प्रदर्शन के कारण एक बार मैच में बाधा भी पड़ी. जब भारत के छह विकेट गिरे तो दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकी जिसके कारण खेल थोड़ी देर रोकना पड़ा.

भारत की शुरुआत ही ख़राब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ बहुत कम स्कोर पर ही निपट गए.

सहवाग को मात्र 21 रनों के स्कोर पर नावेद उल हसन ने शाहिद आफ़रीदी के हाथों कैच करा दिया.

सचिन तेंदुलकर नौ रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए जबकि राहुल द्रविड़ (19) और युवराज सिंह (13) को युसुफ योहान्ना ने रन आउट किया.

मोहम्मद कैफ़ और दिनेश मोंगिया भी कुछ खास नहीं कर सके. कैफ़ ने चार रन बनाए जबकि मोंगिया अपना खाता भी नही खोल सके.

आखिर के क्षणों में हरभजन सिंह (20) ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अगरकर ने 16 और ज़हीर खान ने सात रन बनाए.

सचिन और मुशर्रफ़
मुशर्रफ़ ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाक़ात की

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान की शुरुआत तेज़ रही लेकिन शाहिद आफ़रीदी और सलमान बट जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद शोएब मलिक और बाद में इंज़माम ने पारी को संभाला.

सलामी बल्लेबाज़ आफ़रीदी ने 23 गेंदों का सामना करके 44 रन बनाए और सलमान बट दस गेंदों में सिर्फ़ तीन रन ही ले सके.

सलमान बट को ज़हीर ख़ान की गेंद पर वीरेन्दर सहवाग ने लपका जबकि शाहिद आफ़रीदी को आशीष नेहरा की गेंद पर महेंद्र धोनी ने कैच आउट किया.

दूसरा विकेट गिरने के बाद आए शोएब मलिक ने 87 गेंदों मे आठ चौकों की मदद से 72 रन बनाए.

तीसरा विकेट गिरा युसुफ योहान्ना का जिन्होंने 50 रन बनाए. उन्हें सचिन ने रन आउट किया.

योहान्ना के आउट होते ही पिच पर आए कप्तान इंज़माम उल हक ने 69 गेंदों में सात चौकों की मदद से 68 रन बनाए. उन्हें मैच के अंतिम क्षणों में अगरकर की गेंद पर धोनी ने कैच किया.

पांचवा विकेट गिरा युनुस खान का जिन्हें 40 रन के निजी स्कोर पर नेहरा ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद लगातार दूसरी गेंद पर अब्दुल रज्ज़ाक आउट हो गए. उन्हें नेहरा ने सहवाग के हाथों कैच कराया.

युनुस खान के बाद विकेट जल्दी जल्दी गिरे. कामरान अकमल ने मात्र पांच रन बनाए और अगरकर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ख़ुद यह मैच देखने आए और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से भी मुलाक़ात की.

इस मौक़े को भारतीय नेतृत्व ने भी दोस्ती की दिशा में कोशिशें आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया है.

राहुल द्रविड़
द्रविड की कप्तानी पर सबकी नज़र है

पाकिस्तान ने अपनी कानपुर वाली टीम को ही मैदान में उतारा जबकि भारतीय टीम में कुछ बदलाव किया गया है.

अनिल कुंबले की जगह आशीष नेहरा को और बालाजी की जगह अजीत आगरकर को टीम में जगह दी गई थी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं.

भारत

वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र धोनी, राहुल द्रविड़ (कप्तान) युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, अजित अगरकर, दिनेश मोंगिया, ज़हीर खान, हरभजन सिहं, आशीष नेहरा.

पाकिस्तान

सलमान बट, शाहिद आफ़रीदी, शोएब मलिक, युसुफ़ योहान्ना, इंज़माम उल हक, युनुस खान, अब्दुल रज्ज़ाक, कामरान अकमल, इफ्तिखार अंजुम,नावेद उल हसन, अरशद खान

66भज्जी और दूसरा
'दूसरा' गेंद पर उठे विवादों के बावजूद हरभजन सिंह का भरोसा नहीं डिगा है.
66शोएब का प्यार
पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक का दिल मिला है एक भारतीय लड़की से...
66यह टिकट है या पान!
अहमदाबाद में टिकट ब्लैक में बेचने का अनोखा तरीक़ा नज़र आया.
66कानपुर और क्रिकेटर
कानपुर से क्रिकेट और क्रिकेटरों का एक ख़ास किस्म का रिश्ता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>