|
शोएब को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद से शोएब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि शोएब को पूरी तरह फ़िट होने के लिए अभी और समय की ज़रूरत है. शोएब मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही पाकिस्तान लौट आए थे. शोएब अख़्तर को टीम में न शामिल किए जाने पर आश्चर्य इसलिए भी व्यक्त किया जा रहा है क्योंकि पिछले सोमवार को ही ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच में उन्होंने रावलपिंडी रैम्स की तरफ़ से खेलते हुए क्वेटा बियर्स के ख़िलाफ़ 32 रन देकर पाँच विकेट चटकाए थे. मैच के बाद शोएब अख़्तर ने कहा था, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ. मुझे उम्मीद है कि इस प्रदर्शन के बाद मुझे टीम में जगह बनाने में मदद मिलेगी." दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ माने जाने वाले शोएब अख़्तर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 144 और वनडे में 186 विकेट लिए हैं. पीसीबी के साथ शोएब के रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा गर्म रही है. पिछले साल भारत के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में घायल होने के बाद उन्हें इसे साबित करना पड़ा था कि वे वाकई घायल थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी फ़िटनेस समस्या बनी रही और उनके नाइट क्लब में जाने को लेकर भी विवाद उठा. टीम वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम में मोइन ख़ान का भी नाम शामिल नहीं है. पिछले अक्तूबर से टीम से बाहर मोइन ख़ान ने घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जिससे उम्मीद बँधी थी कि उन्हें टीम में जगह दी जाएगी लेकिन कामरान अकमल को प्राथमिकता दी गई. टीम में बाज़िद ख़ान को जगह दी गई है जिन्हें अपना टेस्ट करियर अभी शुरू करना है. 24 वर्षीय बाज़िद ख़ान पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माजिद ख़ान के बेटे हैं. पिछले साल उन्हें ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दो एक दिवसीय मैचों में मौक़ा मिला था लेकिन वे अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन घरेलू मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी आधार पर उन्हें वेस्टइंडीज़ जाने वाली टीम में जगह दी गई है. टीम में मोहम्मद समी भी नहीं हैं क्योंकि उनकी एड़ी का ऑपरेशन हुआ है. पाकिस्तान टीम इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), युनूस ख़ान, युसूफ़ योहाना, यासिर हमीद, सलमान बट, शाहिद अफ़रीदी, आसिम कमाल, कामरान अकमल, बाज़िद ख़ान, अब्दुल रज़्ज़ाक़, राणा नवीद उल हसन, शब्बीर अहमद, शाहिद नज़ीर, राव इफ़्तिख़ार अंजुम, शोएब मलिक, अरशद ख़ान और दानिश कनेरिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||