BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 मई, 2005 को 14:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नए कोच के चयन के लिए समिति बनी
ग्रेग चैपल और डीन जोन्स
ग्रेग चैपल और डीन जोन्स कोच पद की दौड़ में हैं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच का चयन करने के लिए छह सदस्यीय एक समिति का गठन किया है.

इस समिति में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर, पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और श्रीनिवास वेंकटराघवन को भी शामिल किया गया है.

इनके अलावा इस समिति में बीसीसीई के अध्यक्ष रणवीर सिंह महेंद्रा, पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और बोर्ड के सचिव करुणाकरण नायर भी शामिल हैं. समिति की अध्यक्षता रणवीर सिंह महेंद्रा करेंगे.

इस समिति की पहली बैठक रविवार को होगी. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ख़त्म हुई सिरीज़ के साथ ही
कोच के रूप में न्यूज़ीलैंड के जॉन राइट का कार्यकाल ख़त्म हो गया था.

बोर्ड को ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल और डीन जोन्स की ओर से आवेदन मिल चुका है जबकि भारतीय टीम के नए कोच की दौड़ में टॉम मूडी और डेव व्हाटमोर भी शामिल हैं.

समर्थन

माना जा रहा है कि टॉम मूडी के नाम का समर्थन पूर्व कोच जॉन राइट भी कर रहे हैं. लेकिन 39 वर्षीय मूडी का नाम श्रीलंका के नए कोच के रूप में भी उठ रहा है. मूडी अभी इंग्लिश काउंटी टीम वूरसेस्टरशायर के क्रिकेट निदेशक हैं.

News image
समिति में सुनील गावसकर को भी शामिल किया गया है

साढ़े चार साल पहले भी भारतीय टीम के कोच के रूप में ग्रेग चैपल का नाम चर्चा में आया था लेकिन बाज़ी जॉन राइट ने मारी थी.

अब ग्रेग चैपल का कहना है कि वे पुरानी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहते. चैपल ने कहा, "किसी भी राष्ट्रीय टीम का कोच बनना सम्मान की बात है. लेकिन इसमें कठिनाई भी होती है क्योंकि कई तरह की चुनौतियाँ भी होती हैं."

दूसरी ओर कोच के रूप में डीन जोन्स को अनुभव नहीं है. लेकिन 1994 में क्रिकेट करियर ख़त्म हो जाने के बाद से उन्होंने टीवी कमेंटेटर के रूप में दुनियाभर का दौरा किया है.

जोन्स का कहना है, "मैं 58 बार भारत आ चुका हूँ. मुझे भारत और यहाँ की जनता काफ़ी पसंद है. इसलिए मैं इस पद के लिए उत्सुक हूँ."

डेव व्हाटमोर इस समय बांग्लादेश के कोच हैं और हाल ही में उनका अनुबंध बढ़ाया गया है. लेकिन वे भी भारतीय टीम के कोच के पद को लेकर उत्साहित हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>