|
रिचर्ड्स भी बन सकते हैं कोच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के प्रख्यात क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बनने के इच्छुक हो सकते हैं. हालाँकि वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेट कप्तान के पास क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए आवश्यक, औपचारिक योग्यता नहीं है. लेकिन दिल्ली में उन्होंने कहा,"मेरे पास जो है वो है 124 टेस्ट मैचों का अनुभव. मुझे पता है कि इस खेल के लिए क्या-क्या चीज़ें ज़रूरी हैं". हालाँकि ये संभावना कितनी प्रबल है, इसका स्पष्ट उत्तर उन्होंने नहीं दिया. फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान जॉन राइट के भारतीय कोच के दायित्व को छोड़ने के बाद वैसे उनमें बांग्लादेश के वर्तमान कोच डेव व्हाटमोर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों, ग्रेग चैपल, ज्यौफ़ मार्श और टॉम मूडी के नामों पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. सचिन तेंदुलकर विवियन रिचर्ड्स ने पिछले कुछ अर्से से अनिश्चित फ़ॉर्म से गुज़र रहे भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को एक महान खिलाड़ी बताया. रिचर्ड्स ने कहा,"तेंदुलकर अब परिपक्व खिलाड़ी हो गए हैं. अब वो ताबड़तोड़ रन बटोरने की जगह टीम को एक मज़बूत आधार बनाने की भूमिका निभाते हैं". उन्होंने कहा,"सचिन अगर आज क्रिकेट को अलविदा कहते हैं तो भी वे एक महान खिलाड़ी रहेंगे". रिचर्ड्स का कहना था कि तेंदुलकर ने एक लंबी अवधि तक भारत का झंडा उठाए रखा है और ना केवल अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं बल्कि बख़ूबी से अदा कर चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||