|
भारतीय टीम का अगला पाकिस्तान दौरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. जहाँ वह तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. इसी महीने क्वालालंपुर में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में इस दौरे को अंतिम रूप दिया जाएगा. बीबीसी हिंदी से बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी सलीम अल्ताफ़ ने इस दौरे की पुष्टि की और कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर तीन टेस्ट और पाँच वनडे मैच खेलेगी. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक भारत-पाक सिरीज़ ख़त्म हो जाएगी क्योंकि 18 फरवरी से एशिया कप क्रिकेट शुरू हो जाएगा. बैठक सलीम अल्ताफ़ ने संकेत दिया कि इस महीने क्वालालंपुर में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान दौरे के कार्यक्रम पर विचार विमर्श करेंगे.
पिछली बार भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पेशावर और कराची में टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था. पाकिस्तान ने हाल ही में ख़त्म हुए भारत दौरे के क्रम में अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसलिए वहाँ सिर्फ़ वनडे मैच हुआ था. सालों के अंतराल के बाद पिछले साल से भारत और पाकिस्तान ने एक बार फिर एक-दूसरे के यहाँ क्रिकेट खेलना शुरू किया था. पहले भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था और टेस्ट और वनडे सिरीज़ में जीत हासिल की थी. जबकि इस साल पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया और वनडे सिरीज़ में जीत हासिल की. जबकि टेस्ट सिरीज़ 1-1 से बराबर रही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||