BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 मई, 2005 को 14:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साक्षात्कार 19 को, हेंस भी मैदान में
डेसमंड हेंस
डेसमंड हेंस वेस्टइंडीज़ के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज़ रहे हैं
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय टीम के नए कोच के लिए साक्षात्कार 19 मई को दिल्ली में होगा.

वहीं क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी राजीव शुक्ला ने बीबीसी को बताया है कि 10 जून तक नया कोच पदभार ग्रहण कर लेगा.

क्रिकेट बोर्ड के संयुक्त सचिव गौतम दासगुप्ता ने कहा है कि जॉन राइट के बाद रिक्त हुए इस पद के लिए चार दावेदार हैं.

ये हैं मोहिंदर अमरनाथ, ग्रेग चैपल, टॉम मूडी और डेसमंड हेन्स.

संदीप पाटिल ने नाम वापस ले लिया है जबकि अब वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर डेसमंड हेंस भी दौड़ में शामिल हो गया है.

गौतम दासगुप्ता ने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल और इंग्लैंड के पूर्व ऑफ़ स्पिनर जॉन एम्बुरी के भी नाम आए थे लेकिन इन दोनों ने अपना दावा वापस ले लिया.

कोच पद के लिए जो समिति साक्षात्कार लेगी उसमें पूर्व भारतीय कप्तानों सुनील गावस्कर, एस वेंकटराघवन और रवि शास्त्री के अलावा बोर्ड प्रमुख रणबीर सिंह महेंद्र, पूर्व बोर्ड प्रमुख जगमोहन डालमिया और बोर्ड सचिव एस के नायर रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि भारतीय बोर्ड ने पिछले रविवार को कहा था कि भारतीय कोच के लिए, संदीप पाटिल, मोहिंदर अमरनाथ, ग्रेग चैपल और टॉम मूडी के नाम दौड़ में हैं.

लेकिन इसके बाद जॉन एम्बुरी और डेसमंड हेंस के भी नाम सामने आए.

डेसमंड हेंस वेस्टइंडीज़ के धमाकेदार ओपनर बल्लेबाज़ थे और अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों के संगठन के सचिव हैं.

वैसे जानकारों की राय में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों का दावा मज़बूत समझा जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>