|
मूडी के समर्थन में आए स्टीव वॉ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए अपने साथी खिलाड़ी रहे टॉम मूडी का समर्थन किया है. पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की थी कि नए कोच के पद की दौड़ में सिर्फ़ चार पूर्व क्रिकेटर रह गए हैं. ये हैं- ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और ग्रेग चैपल और भारत के संदीप पाटिल और मोहिंदर अमरनाथ. टॉम मूडी इस समय इंग्लिश काउंटी टीम वूरसेस्टरशॉयर के प्रभारी हैं. लेकिन उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने के लिए क्लब ने हरी झंडी दे दी है. प्रतिभाशाली मूडी का समर्थन करते हुए स्टीव वॉ ने कहा, "ग्रेग चैपल के पास क्रिकेट के लायक बहुत तेज़ दिमाग़ है, लेकिन मूडी युवा हैं, प्रतिभाशाली हैं और भारतीय टीम के साथ उनका समन्वय अच्छा होगा." स्टीव वॉ ने मूडी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पास दूरदृष्टि है और वे भारतीय टीम को अच्छी इस महीने के आख़िर तक बीसीसीआई इन चारों खिलाड़ियों का इंटरव्यू करने वाली है. हालाँकि ये बात भी सामने आई है कि नया कोच चुनने के लिए बनी समिति इन चार खिलाड़ियों के अलावा भी एक-दो खिलाड़ियों से बात करना चाहती है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हालिया सिरीज़ के बाद कोच के रूप में जॉन राइट का कार्यकाल ख़त्म हो गया था. वूरसेस्टरशॉयर के साथ टॉम मूडी का अनुबंध 2005 के आख़िर तक है लेकिन वे बीच में भी अंतरराष्ट्रीय कोच के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं. वैसे टॉम मूडी का नाम श्रीलंका के नए कोच के लिए भी आगे आ रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||