BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 मई, 2005 को 10:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सम्मानित महसूस कर रहे हैं डेसमंड हेंस
डेसमंड हेंस
डेसमंड हेंस चार दावेदारों में शामिल हैं
वेस्टइंडीज़ के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ डेसमंड हेंस ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के दावेदारों में ख़ुद को चुने जाने को अपना 'सम्मान' बताया है.

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की थी कि संदीप पाटिल के हटने के बाद दावेदारों में वेस्टइंडीज़ के डेसमंड हेंस भी शामिल हैं.

अब चार दावेदार- ग्रेग चैपल, डेसमंड हेंस, टॉम मूडी और मोहिंदर अमरनाथ का इंटरव्यू 19 मई को होगा.

डेसमंड हेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी टीम के साथ कोच के रूप में अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड और अपने देश में भी काम किया है.

सम्मान

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाज़ के रूप में हेंस का सम्मान बहुत ज़्यादा रहा है.

डेसमंड हेंस का करियर
टेस्ट
मैच- 116
रन- 7487
100- 18
50- 39
वनडे
मैच-238
रन-8648
100- 17
50-57

उनकी ख़ासियत रही है- टेस्ट और वनडे दोनों में उनकी शानदार बल्लेबाज़ी.

क्रिक इन्फ़ो के साथ बातचीत में हेंस ने कहा, "भारतीय टीम के साथ नाम जुड़ने भर से ही मैं अपने को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ."

हेंस ने अपने भविष्य की भूमिका के बारे में कहा कि वे खिलाड़ियों को व्यक्तिगत स्तर पर जानना चाहेंगे.

हेंस ने कहा कि वे खिलाड़ियों की ख़ासियत के बारे में जानकारी हासिल करेंगे ताकि ये पता चल सके कि कैसे उनसे अच्छा प्रदर्शन कराया जा सके.

हेंस ने कहा कि कई सालों से उनके और कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के बीच अच्छा रिश्ता रहा है और यह उनके लिए फ़ायदेमंद रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>