|
सम्मानित महसूस कर रहे हैं डेसमंड हेंस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ डेसमंड हेंस ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के दावेदारों में ख़ुद को चुने जाने को अपना 'सम्मान' बताया है. शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की थी कि संदीप पाटिल के हटने के बाद दावेदारों में वेस्टइंडीज़ के डेसमंड हेंस भी शामिल हैं. अब चार दावेदार- ग्रेग चैपल, डेसमंड हेंस, टॉम मूडी और मोहिंदर अमरनाथ का इंटरव्यू 19 मई को होगा. डेसमंड हेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी टीम के साथ कोच के रूप में अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड और अपने देश में भी काम किया है. सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाज़ के रूप में हेंस का सम्मान बहुत ज़्यादा रहा है.
उनकी ख़ासियत रही है- टेस्ट और वनडे दोनों में उनकी शानदार बल्लेबाज़ी. क्रिक इन्फ़ो के साथ बातचीत में हेंस ने कहा, "भारतीय टीम के साथ नाम जुड़ने भर से ही मैं अपने को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ." हेंस ने अपने भविष्य की भूमिका के बारे में कहा कि वे खिलाड़ियों को व्यक्तिगत स्तर पर जानना चाहेंगे. हेंस ने कहा कि वे खिलाड़ियों की ख़ासियत के बारे में जानकारी हासिल करेंगे ताकि ये पता चल सके कि कैसे उनसे अच्छा प्रदर्शन कराया जा सके. हेंस ने कहा कि कई सालों से उनके और कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के बीच अच्छा रिश्ता रहा है और यह उनके लिए फ़ायदेमंद रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||