|
पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक़ अली का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सैयद मुश्ताक़ अली का 90 वर्ष की आयु में इंदौर में निधन हो गया है. मुश्ताक़ अली ने 1934 से 1952 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले और उनमें दो शतक सहित कुल 612 रन बनाए. वैसे अपने 24 साल के फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर में उनके खाते में लगभग 13 हज़ार रन और 30 शतक दर्ज हुए. इस दौरान उन्होंने कुल 155 विकेट लिए. इंगलैंड के ख़िलाफ़ 1936 में ओल्ड ट्रैफ़र्ड में मैच खेलते हुए उन्होंने जो शतक बनाया उसकी बदौलत वह विदेश में शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के राजसिंह डूंगरपुर इस बारे में कहते हैं, यह चमत्कार वही कर सकते थे. उनसे ज्यादा फ़िट क्रिकेटर और कोई नहीं था. डूंगरपुर ने कहा, "उन्होंने सिगरेट और शराब को कभी हाथ नहीं लगाया था. रोज़ सुबह सैर करने जाते थे. मैं तो कहूँगा कि यह एक युग का अंत है." उनके बेटे गुलरेज़ अली और पोते सैयद अब्बास अली भी प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||