|
श्रीलंका की टीम में अर्नाल्ड की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम में रसेल अर्नाल्ड की वापसी हुई है. टीम में नुवान ज़ोयसा और मुथैया मुरलीधरन को भी शामिल किया गया है. ज़ोयसा के घुटने का और मुरलीधन के कंधे के ऑपरेशन हुआ था जिसके कारण ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. मुरलीधरन ने कंधे के ऑपरेशन के बाद से काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू किया है और लंकाशायर की ओर से खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है. टीम में पहली बार जगह मिली है गायन विजेकून को. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ रुचिरा परेरा और ऑल राउंडर फ़रवीज़ महारूफ़ चयनकर्ताओं को संतुष्ट नहीं कर पाए. जबकि दो खिलाड़ी शांता कलावितिगोडा और नुवान कुलासेकरा घायल होने के कारण उपलब्ध नहीं थे. मुरलीधरन ने 91 टेस्ट में अभी तक 532 विकेट लिए हैं. कंधे की चोट के कारण 33 वर्षीय मुरलीधरन दक्षिण अफ़्रीका, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नहीं खेल पाए. वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 13 जुलाई से शुरू हो रहा है. टीम: मरवन अटापट्टू (कप्तान), महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, चमिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, थिलन समरवीरा, तिलकरत्ने दिलशान, रसेल अर्नाल्ड, लसिथ मलिंगा, नुवान ज़ोयसा, उपुल चंडाना, रंगाना हेरथ और गयान विजेकून. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||