|
गांगुली का ध्यान सिर्फ़ खेलने पर है | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चार मैचों के निलंबन के बाद श्रीलंका दौरे पर पहुँचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि इस समय उनका ध्यान सिर्फ़ खेलने पर है. गांगुली ने कहा कि मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है कि मैं कप्तान नहीं हूँ. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ़ मैदान पर जाकर खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में धीमी ओवर गति के कारण आईसीसी ने उन पर छह मैचों की पाबंदी लगाई थी लेकिन बाद में उनकी अपील पर इसे चार मैचों तक सीमित कर दिया गया. इस समय श्रीलंका में त्रिकोणीय सिरीज़ चल रही है और भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं राहुल द्रविड़. इस प्रतियोगिता में तीसरी टीम वेस्टइंडीज़ की है. प्रयोग सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में भारतीय टीम प्रबंधन ने दो मैचों में वीरेंदर सहवाग के साथ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में दो खिलाड़ियों को आज़माया. श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले मैच में सहवाग के साथ एमएस धोनी मैदान पर उतरे थे जबकि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मोहम्मद कैफ़ को उतारा गया. गांगुली की टीम में वापसी के साथ ये सवाल भी उठे हैं कि क्या अब सलामी बल्लेबाज़ की तलाश थम गई है. बीबीसी हिंदी के साथ विशेष बातचीत में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि गांगुली किस नंबर पर खेलेंगे अभी तय नहीं है लेकिन जो भी फ़ैसला होगा वह मिल-जुलकर किया जाएगा और इसमें गांगुली की सहमति भी ली जाएगी. सौरभ गांगुली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 हज़ार रन से मात्र 33 रन पीछे हैं और लोगों का मानना है कि इस सिरीज़ में वे 10 हज़ार रन ज़रूर पूरा करेंगे. अभी तक सचिन तेंदुलकर और इंज़माम-उल-हक़ ही एक दिवसीय क्रिकेट में 10 हज़ार रन बना पाए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||