|
भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सिरीज़ के दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को छह विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से कप्तान की पारी खेली राहुल द्रविड़ ने. उन्होंने 52 रन बनाए और नाबाद रहे. इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने भारत को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया था. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ 178 रन बनाकर आउट हो गई थी. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने प्रयोग के तौर पर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में वीरेंदर सहवाग के साथ मोहम्मद कैफ़ को उतारा. लेकिन यह प्रयोग भी नाकाम रहा और भारत का पहला विकेट सिर्फ़ तीन रन पर गिर गया. लगातार दूसरी बार वीरेंदर सहवाग असफल रहे और सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद कैफ़ और सुरेश रैना ने 66 रन जोड़े. मोहम्मद कैफ़ 24 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम का तीसरा विकेट 82 रन पर गिरा. सुरेश रैना 35 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला. चौथे विकेट की साझेदारी में दोनों ने 61 रन बनाए. युवराज सिंह 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी ने मिलकर 36 ओवर में ही भारत को जीत दिला दी. कप्तान राहुल द्रविड़ 52 और एमएस धोनी 15 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज़ की ओर से लाउसन ने दो विकेट लिए जबकि स्मिथ और बेस्ट ने एक-एक विकेट लिए. वेस्टइंडीज़ की पारी इससे पहले वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम को 48 वें ओवर में 178 रन पर आउट कर दिया.
वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को शुरू से ही रन बनाने में परेशानी हुई. सबसे ज़्यादा 41 रन नरसिंह देवनारायण ने बनाए. भारतीय गेंदबाज़ों में हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और वीरेन्द्र सहवाग को दो-दो विकेट मिले. जबकि इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिले. मैच के तीसरे ओवर में ही भारत को सफलता मिली जब पठान ने ओपनर रुनाको मॉर्टन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मॉर्टन ने मात्र एक रन बनाए. उस समय वेस्टइंडीज़ का स्कोर भी एक रन ही था. उनके आउट होने के बाद ज़ेवियर मार्शल का साथ देने आए हैं सिल्वेस्टर जोसेफ़. लेकिन जोसेफ़ भी ज़्यादा देर टिक नहीं पाए और तीन रना बनाकर रन आउट हो गए. उसके थोड़ी ही देर बाद मार्शल हरभजन सिंह की गेंद पर राहुल द्रविड़ को कैच थमा बैठे. मार्शल ने 26 रन बनाए. इसके बाद कप्तान शिवनारायण चन्द्रपाल 22 रन बनाकर, रिकार्डो पॉवेल एक रन बनाकर और ड्वायने स्मिथ 20 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश रामदीन और टीनो बेस्ट ने 24-24 रनों का योगदान दिया, जबकि डैरेन पॉवेल खाता भी नहीं खोल सके. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||