|
द्रविड़ की अगुआई में टीम कोलंबो पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नए कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुँच गई है. भारत को वहाँ तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेना है जिसमें तीसरी टीम वेस्टइंडीज़ है. 30 जुलाई को प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत और श्रीलंका की टक्कर होगी. फ़ाइनल नौ अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में 16 खिलाड़ी चुने गए हैं लेकिन अभी सौरभ गांगुली को लेकर स्थिति अस्पष्ट है. गांगुली पर छह वन डे मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा है जिसके ख़िलाफ़ भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अपील पर फ़ैसला आना बाक़ी है. रणनीति टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले चेन्नई में कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने दौरे के लिए एक नई रणनीति तैयार की है लेकिन इस बारे में वे अभी कुछ नहीं बता सकते. द्रविड़ ने कहा,"हमने एक तरह से अपना मन बना लिया है लेकिन मैं अभी आपको कुछ नहीं बता सकता."
द्रविड़ ने सलामी बल्लेबाज़ी के बारे में पूछे गए सवालों के बारे में भी खुलकर कुछ नहीं बताया. तेंदुलकर के घायल होने और गांगुली की स्थिति पर संदेह होने के कारण अभी ये पता नहीं है कि प्रतियोगिता में सहवाग के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा. द्रविड़ ने कहा,"हम खिलाड़ियों को मैच शुरू होने के घंटे भर पहले बताएँगे कि कौन खेल रहा है कौन नहीं." नियमितता वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के तौर पर अपने पहले दौरे में जा रहे ग्रेग चैपल ने नियमितता पर बल दिया. चैपल ने कहा,"हमारा लक्ष्य रहेगा कि हम दौरे में एक तरह का खेल दिखाएँ. खिलाड़ियों को हर दिन अपना मूल काम करना होगा, और अगर उन्होंने ऐसा किया तो फिर उसका नतीजा भी अच्छा रहेगा." चैपल ने भारतीय टीम में विभिन्न खिलाड़ियों के चयन पर भी संतोष प्रकट किया. उन्होंने कहा,"मैं चयन प्रक्रिया से बहुत प्रभावित हूँ, ये बहुत कुछ वैसा ही है जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में होता है". उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के स्तर को देखकर लगता है कि हमने काफ़ी अच्छा काम किया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||