BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 जुलाई, 2005 को 02:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दबाव नहीं महसूस कर रहा हूँ: द्रविड़
News image
आत्मविश्वास से भरे हैं भारतीय कप्तान द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी करते हुए वह किसी तरह के दबाव में नहीं होंगे.

द्रविड़ ने बंगलौर में पत्रकारों से कहा, "यों तो आप जब भी भारत के लिए खेलते हैं दबाव रहता है. लेकिन मुझे नहीं लगता मैं दबाव महसूस करूँगा."

उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कप्तानी की है. मैं इसे कोई अतिरिक्त बोझ नहीं मानता. ज़ाहिर है, मुझे कप्तानी के लिए समय देना होगा, लेकिन समय-समय पर मुझे कप्तानी भूल कर बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित करना होगा."

श्रीलंका दौरे को द्रविड़ एक चुनौती के रूप में देखते हैं.

भारतीय कप्तान ने कहा, "श्रीलंका एक ऐसी जगह है जहाँ हमने ख़ासकर एकदिवसीय मैचों में बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है. आगामी प्रतियोगिता इस कमी को दूर करने का अवसर देगी."

उल्लेखनीय है कि भारत पिछले साल श्रीलंका में एशिया कप फ़ाइनल में हार गया था. इसी तरह 2001 में भारत को श्रीलंका दौरे पर एक टेस्ट और एकदिवसीय सिरीज़ में हार का मुँह देखना पड़ा था.

उम्मीदें

द्रविड़ ने कहा, "पिछले साल भारत का श्रीलंका दौरा निराशाजनक रहने का ये मतलब नहीं है कि इस बार भी ऐसा ही होगा. हम कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे."

 श्रीलंका एक ऐसी जगह है जहाँ हमने ख़ासकर एकदिवसीय मैचों में बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है. आगामी प्रतियोगिता इस कमी को दूर करने का अवसर देगी.
राहुल द्रविड़

श्रीलंका दौरे की विशेष अहमियत के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, "यह एक लंबे सीज़न की शुरूआत है. यदि हम शुरूआत बढ़िया करते हैं तो हमारे लिए बढ़िया होगा."

भारत को श्रीलंका के दौरे पर त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ में हिस्सा लेना है जिसकी तीसरी टीम वेस्टइंडीज़ की है.

भारत का पहला मैच श्रीलंका के साथ 30 जुलाई को मेज़बान श्रीलंका के साथ, और उसके अगले दिन वेस्टइंडीज़ के साथ है.

टीम 23 जुलाई को श्रीलंका रवाना होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>