BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 जुलाई, 2005 को 12:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप क्रिकेट के कार्यक्रमों की घोषणा
विश्व कप
विश्व कप क्रिकेट 2007 वेस्टइंडीज़ में खेला जाएगा (फोटो: सौजन्य आईसीसी)
वेस्टइंडीज़ में वर्ष 2007 में होने वाले विश्व कप क्रिकेट के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. विश्व कप का पहला मैच मेजबान वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच 13 मार्च को सबीना पार्क में होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप का अपना पहला मैच बांग्लादेश से 17 मार्च को खेलेगी. 47 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 51 मैच खेले जाएँगे.

विश्व कप का फ़ाइनल 28 अप्रैल को बारबडोस में खेला जाएगा. फ़ाइनल के लिए 30 अप्रैल को रिजर्व दिन भी रखा गया है.

मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच स्कॉटलैंड से 14 मार्च को होगा. जबकि इंग्लैड का पहला मैच न्यूज़ीलैंड से 16 मार्च को होगा.

इस विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगे. चार-चार टीमों को चार ग्रुपों में रखा गया है. ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका, स्कॉटलैंड और हॉलैंड की टीमें हैं.

ग्रुप बी में श्रीलंका, भारत, बांग्लादेश और बारामूदा की टीमें हैं. जबकि ग्रुप सी में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, कीनिया और कनाडा हैं. ग्रुप डी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़, ज़िम्बाब्वे और कनाडा हैं.

चारों ग्रुप की दो शीर्ष टीमें सुपर आठ में पहुँचेंगी जहाँ इनकी भिड़ंत अन्य ग्रुपों से सुपर आठ में पहुँचने वाली सभी टीमों से होगी.

लेकिन ये टीमें आपस में नहीं खेलेंगी. सुपर आठ स्तर के मैच 27 मार्च से शुरू होंगे. सुपर आठ में से चार टीमें सेमी फ़ाइनल में पहुँचेंगी.

पहला सेमी फ़ाइनल 24 अप्रैल को जमैका में और दूसरा सेमी फ़ाइनल 25 अप्रैल को सेंट लूसिया में खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>