BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 जुलाई, 2005 को 17:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को हराया
चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे मुरलीधरन ने ज़बरदस्त वापस की है
चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे मुरलीधरन ने ज़बरदस्त वापसी की है
चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन के शानदार खेल की बदौलत कोलंबो में हुए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को छह विकेट से हरा दिया है.

खेल के चौथे दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य को तिलन समरवीरा के 51 रनों और जयवर्धने के 41 रनों की बदौलत हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी में 59 रन के अपने स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पूरी टीम 113 रन ही बना पाई.

मैच की शुरूआत थोड़ी विवादास्पद रही जब तिलकरत्ने दिलशान ने ओमरी बैंक्स को मुरलीधरन की गेंद पर लपक लिया.

गेंद बल्ले और पैड को छूती हुई दिलशान के हाथ में गई और बैंक्स को आउट क़रार दे दिया गया लेकिन टेलिविज़न पर दोबारा देखने से पता चला कि अंपायर नदीम ग़ौरी का निर्णय ग़लत था.

अगली ही गेंद पर डैरन पॉवेल आउट हो गए और ऐसा लगा कि मैच में अब ज़्यादा दम नहीं है.

लेकिन शिवनारायण चंद्रपाल ने कुछ दिक्कत पेश की और 58 रन बनाकर अंत तक खेलते रहे.

वास की घातक गेंदबाज़ी

श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत की सनत जयसूर्या और मरवान अटापट्टू ने. लेकिन जयसूर्या 15 और अटापट्टू 28 रन बनाकर पैविलियन वापस लौट गए.

मैन ऑफ द मैच चामिंडा वास
मैन ऑफ द मैच चामिंडा वास

वेस्टइंडीज़ की ओर से लॉसन ने चार विकेट लिए.

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला चामिंडा वास को जिन्होंने इस मैच में कुल सात विकेट लिए.

श्रीलंका के गेंदबाज़ मुरलीधरन ने दूसरी पारी में केवल 36 रन देकर 6 विकेट चटकाए और टेस्ट क्रिकेट में ज़बरदस्त वापसी की.

पिछले साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेलते हुए उनके कंधे में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>