|
मुरलीधरन ने चेन्नई में रचाया ब्याह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के चर्चित ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन चेन्नई की मधिमलार रामामूर्ति के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए हैं. सोमवार को एक पारंपरिक समारोह में वैदिक मंत्रों के बीच तमिल रीतिरिवाज़ से दोनों का विवाह हुआ. उनके विवाह के अवसर पर क्रिकेट और फ़िल्मी दुनिया की जानी मानी हस्तियाँ मौजूद थीं. मुरलीधरन इस समय दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक हैं और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में वे शेन वार्न के बाद दूसरे नंबर पर हैं. 32 साल के स्पिन स्टार पत्नी बनी चेन्नई की मधिमलार रामामूर्ति मैनेजमेंट स्नातक हैं वे 24 साल की हैं और चेन्नई में एक अस्पताल का कामकाज़ सँभालती हैं. जब मुरलीधरन की शादी तय हुई थी तो उनकी सास यानी मधिमलार की माँ नित्या राममूर्ति ने रिश्ते पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पत्रकारों से कहा था, "हम मुरली को अपना दामाद चुनकर बहुत ख़ुश हैं." उन्होंने बताया था कि जन्मकुंडलियों के मिलान के बाद मुरली और उनकी माँ उनके घर आईं और शादी तय हो गई. लेकिन मुरली को बोल्ड करने वाली मधिमलार को क्रिकेट का कोई ख़ास शौक नहीं है, और वह इस बात को स्वीकार भी करती हैं.
क्रिकेट की इस चर्चित हस्ती के विवाह में जो लोग मौजूद थे उनमें श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा और सनत जयसूर्या, तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एसी मुथैया थे. जबकि फ़िल्मी हस्तियों में दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के स्टार प्रभु, अभिनेता रोज़ा और पांडियन, फ़िल्म निर्माता राजकुमार और निर्देशक आर के सेल्वमणि प्रमुख थे. भारत और श्रीलंका की कई क्रिकेट हस्तियाँ भी शादी में मौजूद थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||