|
मुरली ने मधिमलार को जीवनसाथी चुना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के क्रिकेट स्टार मुथैया मुरलीधरन 21 मार्च को अपनी शादी रचाएँगें, और उन्होंने चेन्नई की एक लड़की को अपना जीवनसाथी चुना है. स्पिन स्टार की पसंद बनी लड़की का नाम है मधिमलार राममूर्ति. मधिमलार 24 साल की हैं और चेन्नई में एक अस्पताल का कामकाज़ सँभालती हैं. उनकी माँ नित्या राममूर्ति ने रिश्ते पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पत्रकारों से कहा, "हम मुरली को अपना दामाद चुनकर बहुत ख़ुश हैं." उन्होंने कहा, "यह स्वर्ग में बने रिश्ते के समान है. जन्मकुंडलियों के मिलान के बाद मुरली और उनकी माँ हमारे घर आईं और शादी तय हो गई." मुरली को बोल्ड करने वाली मधिमलार को क्रिकेट का कोई ख़ास शौक नहीं है, और वह इस बात को स्वीकार भी करती हैं. उन्होंने कहा, "सच कहूँ तो मैं क्रिकेट में अपना होमवर्क कर रही हूँ...मैं जानती हूँ कि मुरली एक क्रिकेटर हैं और श्रीलंका की क्रिकेट टीम में हैं. खेल के बारे में मैं ज़्यादा नहीं जानती." मधिमलार ने कहा कि उनके पिता एक पक्के क्रिकेट दीवाने हैं. मुरली से मुलाक़ात के बारे में उनकी होने वाली पत्नी ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ. वह बहुत सीधे-सादे इन्सान हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह में अपनी माँ के साथ वह मेरे घर आए. उनकी माँ ने मुझे अपनी बहू के रूप में ख़ुशी से स्वीकार किया. इसके बाद मुरली ने मुझे एक अंगूठी दी." मुरलीधरन 32 साल के हैं. उन्होंने 91 टेस्ट मैचों में 532 विकेट लिए हैं. इस लिहाज से वह शेन वार्न के बाद दूसरे नंबर पर हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||