|
वॉल्श ने मुरली की तारीफों के पुल बाँधे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ कर्टनी वॉल्श ने ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने के लिए श्रीलंका के ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को बधाई दी है. मुरलीधरन ने शनिवार को 520वाँ विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. रेडियो जमैका से बात करते हुए वॉल्श ने कहा," 90 से कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेना कोई साधारण बात नहीं है. वे इस उपलब्धि के पूरी तरह हक़दार हैं." उन्होंने कहा, "वे श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और जब तक वे खेलते रहेंगे, इसी तरह विकेट लेते रहेंगे." वॉल्श का कहना था, "वे बहुत घातक गेंदबाज़ी करने की क्षमता रखते हैं. उन्हें जो भी श्रेय मिल रहा है, वह उसके योग्य हैं." वेस्टइंडीज़ के वॉल्श का मानना है कि गेंदबाज़ी ऐक्शन की वजह से विवादास्पद रहे मुरलीधरन का ये रिकॉर्ड लम्बे समय तक कोई तोड़ नहीं पाएगा. वॉल्श का कहना है, "चूंकि उनकी उम्र भी अभी काफी कम है और वे ऑफ स्पिन गेंदबाज़ हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वे ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर शेन वार्न से ज़्यादा खेल सकेंगे." वह कहते हैं, "मुझे लगता है कि वे 800 से 1000 टेस्ट विकेट लेने में ज़रूर क़ामयाब होंगे." वॉल्श पहले ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए हैं. उनका कहना है, " मैं कह नहीं सकता कि कोई तेज़ गेंदबाज़ फिर कब इतने विकेट लेने में क़ामयाब होगा." उधर मुरली की माँ लक्ष्मी मुरलीधरन कहती हैं, "मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं दुनिया की सबसे ख़ुशनसीब माँ हूँ." "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा बेटा ये मुक़ाम हासिल कर सकेगा. मैंने तो ये भी नहीं सोचा था कि वो अपने देश के लिए भी खेल सकेगा." कैंडी में एक मिठाई की दुकान चलाने वाले मुरलीधरन के पिता, एस मुथैया कहते हैं कि उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है. वह कहते हैं, "अगर वह इसी तरह कुछ और साल खेलता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब वह टेस्ट मैचों में 1000 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल कर लेगा." मुरलीधरन ने शनिवार को ज़िम्बाब्वे के हरारे स्पोर्टेस क्लब में जब ये ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया तो स्टेडियम में सिर्फ़ 400 दर्शक ही मौजूद थे. ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ एन्काला को आउट कर मुरलीधरन टेस्ट मैच के इतिहास में गेंदबाज़ी के शिखर पर जा पहुँचे. मुरलीधरन ने दो दिन पहले वॉल्श के 519 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. मुरली ने 520 विकेट लेने में सिर्फ़ 89 टेस्ट मैच लगाए जबकि वॉल्श को इतने विकेट हासिल करने के लिए 132 मैच खेलने पड़े थे. शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 517 विकेट लिए हैं और वे 110 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वॉर्न के अलावा मुरली ही अकेले स्पिनर हैं जिन्होंने 500 विकेट की सीमारेखा को पार किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||