BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 अगस्त, 2005 को 15:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गांगुली किस नंबर पर खेलेंगे तय नहीं'

राहुल द्रविड़ और ग्रेग चैपल
द्रविड़ का कहना है कि गांगुली कहाँ खेलें इसका फ़ैसला टीम का प्रबंधन करेगा
भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ सौरभ गांगुली के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए कहा है कि गांगुली किस नंबर पर मैदान में उतरेंगे ये फ़ैसला टीम के प्रबंधन की बैठक में तय होगा.

बीबीसी हिंदी के साथ एक विशेष बातचीत में द्रविड़ ने कहा, "सौरभ काफ़ी वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और इस संबंध में उनकी सलाह भी ली जाएगी."

द्रविड़ के अनुसार ये मिलकर तय होगा कि गांगुली के लिए कौन सी अच्छी जगह है.

श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय शृंखला में टीम पहला मैच श्रीलंका से तीन विकेट से हार गई थी जबकि वेस्टइंडीज़ को उसने छह विकेट से हराया था.

 इतने साल एक खिलाड़ी की तरह खेला है और मैं बाद में भी उसी तरह खेलूँगा. अब अगर चयनकर्ताओं ने कहा कि कप्तानी करो तो ठीक है और नहीं कहा तो भी ठीक है
राहुल द्रविड़, क्रिकेट कप्तान

इन दोनों ही मैचों में सौरभ गांगुली टीम में नहीं थे क्योंकि उनके विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का चार एकदिवसीय मैचों के लिए प्रतिबंध लगा हुआ था.

शृंखला में भारत ने अब तक सलामी जोड़ी के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया है. इस बारे में पूछे जाने पर कि ये खोज कब रुकेगी, द्रविड़ ने कहा, "ये कोई खोज नहीं है. दरअसल हम एक लचीला रुख़ रखना चाहते हैं."

द्रविड़ ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में वीरेंदर सहवाग, सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की तारीफ़ करते हुए कहा कि टीम हर जगह अलग-अलग खिलाड़ियों को उतारना चाहती है जिससे खिलाड़ियों को हर तरह का अनुभव मिल सके.

भारतीय कप्तान ने विश्व कप के बाद से भारतीय टीम का बुरा प्रदर्शन स्वीकार करते हुए कहा कि अब कोशिश है अगले विश्व कप तक 15 युवा खिलाड़ियों की एक अच्छी टीम तैयार करने की.

'चयनकर्ताओं की इच्छा'

द्रविड़ ने कहा, "हमने तीसरे नंबर पर रैना को भेजा या युवराज सिंह को भेजा. इसी तरह कैफ़ नंबर सात पर खेलते रहे हैं मगर जब उन्हें नई गेंद के साथ खेलना होगा तो उसका अनुभव भी उन्हें होना चाहिए."

ये पूछे जाने पर कि अगर इस शृंखला के बाद एक बार फिर कप्तानी गांगुली को सौंप दी गई तब उनका रुख़ क्या होगा, द्रविड़ ने कहा, "मुझे कोई परेशानी नहीं है. उसमें चयनकर्ता जो भी करेंगे वही होगा."

भारतीय कप्तान ने कहा, "मैं इतने साल एक खिलाड़ी की तरह खेला हूँ और मैं बाद में भी उसी तरह खेलूँगा. अब अगर चयनकर्ताओं ने कहा कि कप्तानी करो तो ठीक है और नहीं कहा तो भी ठीक है."

66पाँच भारतीय नामांकित
प्रतिष्ठित आईसीसी अवॉर्ड के लिए पाँच भारतीय क्रिकेटर नामांकित हुए हैं.
66दविड़ का अनूठा रिकॉर्ड
द्रविड़ ने 119 पारियों में से हर पारी में रन बनाएँ और शून्य पर आउट नहीं हुए.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>