|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गांगुली और द्रविड़ को पद्मश्री सम्मान
भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली, उपकप्तान राहुल द्रविड़ और एथलीट अंजू बॉबी जार्ज सहित सात खिलाड़ियों को इस वर्ष पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की गई है. राजधानी नई दिल्ली में की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार इन प्रमुख खिलाड़ियों के अलावा हॉकी खिलाड़ी दिलीप टिर्की को भी ये सम्मान दिया जाएगा. सम्मानित होने वाले अन्य लोगों में पर्वतारोही मणिपुर की जी अनीला देवी, एथलीट के एम बीनामोल और योग के क्षेत्र में मुंबई के सदाशिव निंबालकर को इस विशिष्ट सम्मान के लिये चुना गया है. उनके अलावा प्रसिद्ध लेखिका अमृता प्रीतम, वैज्ञानिक जयंत विष्णु नार्लिकर और न्यायमूर्ति एमएन वेंकटचलैया को भारत के प्रमुख नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों में इस वर्ष तीन पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 74 पद्मश्री सम्मान शामिल हैं. जाने माने फ़िल्म निर्देशक गुलज़ार, फ़िल्म कलाकार सौमित्र चैटर्जी, साहित्यकार विष्णु प्रभाकर और साहित्य अकादमी के अध्यक्ष गोपीचंद नारंग पद्म भूषण से सम्मानित होने वाले प्रमुख नाम हैं. उनके अलावा सशस्त्र सेना स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक लेफ़्टिनेंट जनरल विजय नंदन शाही को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाना है. पद्मश्री से सम्मानित होने वालों में फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर और कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग के नाम प्रमुख हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||