|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत नंबर एक हो सकता है: गांगुली
भारत के क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर हराने के बाद उत्साहित होकर कहा है कि ये बेहतर चीज़ों की शुरुआत हो सकती है. भारत ने एडीलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया था. इसके बाद गांगुली ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि हम दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी टीम हैं." इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई, "हम अगर ये सिरीज़ जीत लेते हैं तो निश्चित रूप से हम नंबर एक हो सकते हैं." उन्होंने कहा, "ये हमारा टेस्ट था. मेरे ख़्याल से टेस्ट के अंतिम तीन दिन हम उनसे बेहतर खेले और जीत हमें ही मिलनी चाहिए थी." भारत ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसकी ज़मीन पर हराया है. इसके अलावा पिछले 69 मैचों में भारत की ये सिर्फ़ सातवीं जीत है जो विदेशी ज़मीन पर दर्ज की गई हो. वैसे कप्तान गांगुली को भी इन आँकड़ों के बारे में पता है. इसे देखते हुए ही उनका कहना था, "हम घर में तो लगभग अजेय हैं मगर हमने बाहर की पिचों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है." गांगुली के अनुसार टीम ने पिछले दो साल में अच्छा प्रदर्शन तो किया है मगर टीम को ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराने के लिए कुछ ख़ास करना होता है.
ऑस्ट्रेलिया ने जब पहली पारी में 556 रन बनाए थे तो शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि भारत ये मैच जीत सकता है. इसके अलावा एक समय तो पहली पारी में भारत के 85 रन पर ही चार विकेट भी गिर गए थे. इसके बाद उपकप्तान राहुल द्रविड़ के बेहतरीन 233 और वीवीएस लक्ष्मण के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया. फिर करिश्मा दिखाया अजित आगरकर ने जब उन्होंने सिर्फ़ 41 देकर ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखा दी. गांगुली ने कहा कि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो बाहर से देखने पर तो नहीं लगते मगर भीतर से काफ़ी मज़बूत मनोस्थित वाले खिलाड़ी हैं. गांगुली को लग रहा है कि आने वाले टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उन्हें और कड़ा मुक़ाबला मिलेगा. इसे देखते हुए ही गांगुली ने कहा, "हमें अपने खेल का स्तर और उठाना होगा. ये तीन टेस्टों की नहीं चार टेस्टों की सिरीज़ है." भारतीय कप्तान के अनुसार, "हम जानते हैं कि वे और ज़बरदस्त प्रदर्शन के साथ आना चाहते हैं मगर हम ये जानते हैं कि हम उन्हें हरा सकते हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||