|
राहुल द्रविड़ को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान राहुल द्रविड को बीते साल का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है जबकि इंग्लैंड के ऑल राउंडर एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ वनडे मैचों के बादशाह बने हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पहले आईसीसी अवॉर्ड्स मंगलवार की शाम लंदन में एक भव्य समारोह में दिए गए. इन पुरस्कारों को हॉलीवुड के ऑस्कर पुरस्कारों की तर्ज पर क्रिकेट के ऑस्कर कहा जा रहा है. इंग्लैंड आज कल वैसे ही क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ है क्योंकि आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के लिए विश्व की 12 शीर्ष टीमें यहाँ आई हुई हैं. द्रविड़ को दो पुरस्कार पहले आईसीसी अवॉर्ड्स समारोह के लिए दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटर ऐतिहासिक एलेक्ज़ेंड्रा पैलेस में जमा हुए. बीते साल क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने वाले बेहतरीन खिलाड़ी चुनने के लिए 50 सदस्यों की एक वोटिंग अकादमी थी.
लेकिन उससे पहले सैंकड़ों में से चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची बनाने का काम सौंपा गया था पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी रिची बेनो की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति को. इस समिति में बेनो के अलावा शामिल थे – इयन बॉथम, सुनील गावस्कर, माइकल होल्डिंग और बैरी रिचर्ड्स. वोटिंग अकादमी ने वोट देकर चुने बीते साल के धुरंधर. भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान राहुल द्रविड को एक नहीं बल्कि दो बड़े पुरस्कार मिले. द्रविड को 82 वोटों के साथ टेस्ट मैचों में दुनिया का सबसे मज़बूत खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने पिछले साल 9 टेस्ट मैचों में 95 से ज़्यादा की औसत से 1241 रन बनाए जिसमें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 270 रन की पारी शामिल है. इस पुरस्कार के लिए द्रविड ने मैथ्यू हेडन, स्टीव हार्मिसन और मुरलीधरन को पीछे छोड़ा. इसके बाद द्रविड ने साल के बेहतरीन क्रिकेटर की सर गैरी सोबर्स ट्रॉफ़ी भी अपनी झोली में डाल कर साबित कर दिया कि फ़िलहाल क्रिकेट की दुनिया में उनका कोई सानी नहीं. इरफ़ान उभरते खिलाड़ी वहीं भारत के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान को साल का बेहतरीन उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया. पठान ने बीते साल टेस्ट मैचों में 16 और वनडे में 36 विकेट लिए, उन्होंने इस पुरस्कार के लिए पाकिस्तान के यासिर हमीद को पीछे छोड़ा. पुरस्कार लेने के बाद इरफ़ान पठान ने कहा, "मेरा सपना था भारत के लिए खेलना जो ऑस्ट्रेलिया में पूरा हुआ. मेरी इच्छा है कि मैं भारत के लिए लंबे समय तक खेलूँ, इंशाल्लाह मेरी ये इच्छा पूरी होगी." फ़्लिंटॉफ़ वनडे में श्रेष्ठ
24 घंटे पहले ही बाप बने इंग्लैंड के ऑल राउंडर एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ को वनडे मैचों में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. फ़्लिंटॉफ़ ने बीते साल 12 वनडे मैचों में 78 से ज़्यादा की औसत से 551 रन ठोके और 12 विकेट भी लिए. 58 वोट पाने वाले फ़्लिंटॉफ़ ने इस पुरस्कार के लिए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिन्हें 47 वोट मिले. पुरस्कार लेने के बाद एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ ने कहा, "मेरी टीम ही इतनी अच्छी है, बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में मेरे साथी मदद करते हैं, मेरा काम आसान करते हैं, कप्तान भी मेरा हौसला बढ़ाते रहे हैं." न्यूज़ीलैंड को पुरस्कार साल के सबसे कामयाब अंपायर का पुरस्कार मिला ऑस्ट्रेलिया के सायमन टॉफ़ल को जबकि आईसीसी के अध्यक्ष एहसान मानी ने अच्छी खेल भावना का पुरस्कार न्यूज़ीलैंड को दिया. पुरस्कार देते हुए एहसान मानी ने कहा, "हमारे सामने हमेशा चुनौतियाँ रही हैं जैसे मैदान पर गाली गलौज, गेंद के साथ छेड़ छाड़, बेईमानी और मैचफ़िक्सिंग, इस सब के बीच न्यूज़ीलैंड ने ज़बर्दस्त खेल भावना का परिचय दिया है." वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कोई निजी पुरस्कार तो नहीं जीता लेकिन उसके कप्तान रिकी पॉंटिंग को वनडे और टेस्ट दोनों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान चुना गया. ये अंतरराष्ट्रीय टीमें सभी टीमों के शीर्ष खिलाड़ियों को लेकर बनाई गईं. कुछेक खिलाड़ियों के लिए ख़ुशियाँ तो कइयों के लिए मायूसी लाने वाली इस क्रिकेटमयी शाम के बाद अब सब तैयारी कर रहे हैं मिनी वर्ल्ड कप यानी आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का जो 10 तारीख़, शुक्रवार से यहाँ इंग्लैंड में शुरू हो रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||