|
राहुल द्रविड़ का एक अनूठा रिकॉर्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राहुल द्रविड़ ने एक और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने त्रिकोणीय सिरीज़ के ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अंतिम मैच में ये रिकॉर्ड बनाया है. राहुल द्रविड़ ने लगातार 119 पारियों में हर पारी में रन बनाए हैं और इस दौरान वे किसी भी पारी में शून्य पर आउट नहीं हुए. अब तक न्यूज़ीलैंड के मार्टिन क्रो के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. क्रो ने भी 1984 से 1993 के बीच खेले गए मैचों में लगातार रन बनाए थे और इस दौरान कभी शून्य पर आउट नहीं हुए. राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट जीवन में सिर्फ़ चार बार शून्य पर आउट हुए हैं. वो दो बार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ और एक-एक बार ऑस्ट्रलिया और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शून्य पर आउट हुए हैं. पिछले दो साल में द्रविड़ ने ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 69.62 के औसत से 2019 रन बनाए हैं. इसमें तीन दोहरे शतक सहित कुल सात शतक शामिल हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प रिकॉर्ड केप्लर वेसेल्स का है. उन्होंने 105 पारियों में लगातार रन बनाए जिसमें से 51 पारियाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलीं और 54 पारियाँ दक्षिण अफ़्रीका की ओर से खेलीं. वेसेल्स ऐसे गिने-चुने खिलाड़ियों में हैं जो दो देशों की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||