BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 अप्रैल, 2004 को 22:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हारे हैं पर हताश नहीं- द्रविड़
राहुल द्रविड़
गांगुली के घायल होने के कारण द्रविड़ ने पहले दोनों मैचों में भारत की कप्तानी की
लाहौर टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि हार के बावजूद भारतीय टीम ने हौसला नहीं छोड़ा है और तीसरे निर्णायक टेस्ट के लिए खिलाड़ी अपने खेल में सुधार करने को उत्सुक हैं.

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में पाकिस्तान की नौ विकेट से हुई जीत के बाद द्रविड़ ने कहा कि इससे उन्हें निराशा ज़रूर हुई.

मगर उन्होंने कहा कि भारतीय पारी के सस्ते पर निपट जाने के बाद से ही टीम मैच पर पकड़ खोने लगी.

उन्होंने इसके लिए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की सराहना की.

हौसला बरकरार

 हमें उम्मीद है कि अंतिम टेस्ट में एक महान मैच से एक महान श्रृंखला का अंत होगा
राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम ने हार के बावजूद अपना हौसला नहीं छोड़ा है.

उन्होंने कहा,"हम हारे हैं मगर हताश नहीं हैं. हमारे लड़के अंतिम मैच के लिए अपने खेल में सुधार करना चाहते हैं".

द्रविड़ ने कहा कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा. उन्होंने युवराज सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी के खेल की तारीफ़ की.

श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मंगलवार, 13 अप्रैल से रावलपिंडी में खेला जाना है.

द्रविड़ ने इस मैच के बारे में कहा,"हमें उम्मीद है कि अंतिम टेस्ट में एक महान मैच से एक महान श्रृंखला का अंत होगा".

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>