|
लाहौर टेस्ट में भारत नौ विकेट से हारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर टेस्ट/पहली पारी भारत-287 पाकिस्तान-489 भारत-दूसरी पारी-241 पाकिस्तान-दूसरी पारी-40-1 पाकिस्तान ने लाहौर टेस्ट मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए सिर्फ़ 40 रन बनाने थे जो उसने इमरान फ़रहत का विकेट खोकर बना लिया. भारत की पहली पारी को तबाह करने वाले तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में भारत के ख़िलाफ़ 202 रनों की बढ़त ले ली थी जिसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय टीम सिर्फ़ 241 रन बना पाई. इस तरह पाकिस्तान के सामने सिर्फ़ 40 रन बनाने का लक्ष्य रह गया जो उसने खेल के चौथे दिन ही पूरा कर लिया.
चौथे दिन की शुरूआत पर ऐसा लग रहा था कि भारत की टीम कहीं पारी से न हार जाए, लेकिन आठवें विकेट के लिए अजित अगरकर और पार्थिव पटेल की 75 रनों की साझीदारी ने भारत को इस शर्मिंदगी से बचा लिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में पार्थिव पटेल ने 62 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारत के आख़िरी तीन विकेटों को जल्दी-जल्दी गिराकर पारी को समेट दिया. भारत की दूसरी पारी में सबसे अधिक रन वीरेंदर सहवाग ने बनाए, वे खेल के चौथे दिन की शुरूआत पर 92 रन के स्कोर पर आउट हुए. वीरेंदर सहवाग के आउट होने के बाद भारत की मैच बचाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. बराबरी लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के बाद वनडे मैचों की तरह टेस्ट मैच की सिरीज भी बराबर हो गई है यानी सिरीज का फ़ैसला आख़िरी टेस्ट मैच से होगा.
आख़िरी टेस्ट मैच रावलपिंडी में 13 अप्रैल से शुरू होगा. इस मैच में भी भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ ने संभाली थी, संभावना व्यक्त की जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच में सौरभ गांगुली खेलने लायक़ हालत में होंगे. वे पहले टेस्ट मैच में फ़ील्डिंग करते हुए घायल हो गए थे. इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई बदलाव किए थे, विकेटकीपर मोईन अख़्तर की जगह कामरान अकमल को मौक़ा दिया गया था. जबकि अब्दुल रज़्ज़ाक की जगह आसिम कमाल, सकलैन मुश्ताक की जगह दानिश कनेरिया और शब्बीर अहमद की उमर गुल को खिलाया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||