|
इंज़माम, फ़रहत ने शतक लगाए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर टेस्ट में खेल के दूसरे दिन, भारत की पहली पारी के 287 रन के जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 355 रन बना लिए हैं. इस तरह भारत की पहली पारी के मुकाबले में पाकिस्तान ने 68 रन की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान ने दूसरे दिन एक विकेट पर 61 रन से खेलना शुरु किया. पाकिस्तान के लिए इस मैच में इमरान फ़रहत ने शानदार पारी खेली और 101 रन बनाए. इमरान फ़रहत ने चौदह चौके लगाए और बालाजी की गेंद पर उनका कैच लपका पटेल ने. इसके बाद कप्तान इंज़माम और योहाना क्रीस पर जम गए. इंज़माम ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 118 रन बनाए और आउट नहीं हुए. उन्होंने ने भी चौदह चौके लगाए. उनका साथ दिया योहाना ने जो 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. मंगलवार सुबह पाकिस्तान का दूसरा विकेट यासिर हमीद के रूप में गिरा जिन्हें अगरकर की गेंद पर द्रविड़ ने कैच आउट किया जब उनका व्यक्तिगत स्कोर 19 रन था.
भारत के लिए दो विकेट बालाजी ने और एक अगरकर ने लिया है. भारतीय पारी पहले दिन भारत की टीम 287 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की ओर से युवराज सिंह ने 112 रनों की शानदार पारी खेली और आठवें विकेट के लिए इरफ़ान पठान के साथ मिलकर 117 रन जोड़े. भारतीय पारी शुरू से ही बुरी हालत में रही, पहला विकेट पाँच रन के कुल स्कोर पर गिरा और लगातार विकेट गिरते रहे. 147 रन के स्कोर पर भारत के सात विकेट गिर चुके थे जिसके बाद युवराज सिंह और पठान ने पारी को संभाला. पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल ने भारत के पाँच बल्लेबाज़ों को एक-एक करके पैवेलियन भेज दिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||