|
तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं गांगुली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली के पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है. डॉक्टरों को उम्मीद है कि गांगुली के तीसरे टेस्ट में खेलने की 80 प्रतिशत संभावना है. गांगुली लाहौर में हुए आख़िरी एक दिवसीय मैच के दौरान घायल हो गए थे. गांगुली उसके बाद मुल्तान में हुए पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए और फिर डॉक्टर से दिखाने के लिए भारत लौटे. शुक्रवार को कोलकाता के डॉक्टर कल्याण मुखर्जी ने गांगुली की चोट की पड़ताल की. उन्होंने बताया, "मेरा मानना है कि चोट बहुत ज़्यादा गंभीर नहीं है और वे चार-पाँच दिनों में ठीक हो जाएँगे." रावलपिंडी में तीसरा और आख़िरी टेस्ट 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है. जाँच अभी गांगुली की पीठ का एक और स्कैन किया जाएगा. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें ज़्यादा गंभीर चोट नहीं है. गांगुली ने पहले लाहौर में ही अपनी पीठ की जाँच कराई थी. उसमें किसी गंभीर चोट की बात नहीं की गई थी. लेकिन इसके बावजूद गांगुली मुल्तान टेस्ट में नहीं खेल पाए क्योंकि उनका दर्द बना हुआ था. मुल्तान में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी जिसके बाद उन्होंने कहा, "मैं इस टेस्ट सिरीज़ का हिस्सा बनना चाहता हूँ. पहले वनडे सिरीज़ और फिर टेस्ट जीतना बढ़िया अनुभव है." दूसरा टेस्ट लाहौर में पाँच अप्रैल से खेला जाएगा. इस मैच में भी राहुल द्रविड़ टीम की कमान संभालेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||