|
भारत ने एक और इतिहास रचा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने एक और इतिहास रच दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया है. यह पहला मौक़ा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उसी की ज़मीन पर कोई टेस्ट मैच जीता है. यह जीत भी शानदार रही है. भारत ने यह टेस्ट एक पारी और 52 रन से जीता. पाँचवें दिन भारतीय टीम को सिर्फ़ दो ओवर लगे पाकिस्तान की आख़िरी जोड़ी को भी पवेलियन भेजने में. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने के समय पाकिस्तान की आख़िरी जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी और उन्हें पारी की हार से बचने के लिए 61 रनों की ज़रूरत थी. गुरूवार को खेल शुरू होने पर पाकिस्तान की तरफ़ से यूसुफ़ योहाना ने बल्ला संभाला और भारत की तरफ़ से अनिल कुंबले ने गेंदबाज़ी. भारत के तेंज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने युसूफ़ योहाना का विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी धराशायी कर दी. पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 216 रन पर ही सिमट गई. इस टेस्ट में भारत की कप्तानी राहुल द्रविड़ ने की थी क्योंकि सौरभ गांगुली घायल थे.
जीत पर राहुल द्रविड़ का कहना था, "बहुत अच्छा लग रहा है. पाकिस्तान में टेस्ट जीतने वाली टीम की कप्तानी करते हुए सचमुच बहुत अच्छा लग रहा है." "हम यह टेस्ट जीतकर बेहद ख़ुश हैं और इस जीत की ख़ुशी अच्छी तरह से मनाएंगे." राहुल द्रविड़ का कहना था, "हमने खेल के मैदान पर अपने पैर मज़बूती से जमा तो लिए हैं लेकिन हम जानते हैं कि पाकिस्तानी टीम अगले टेस्ट में अपनी फॉर्म में वापस लौट सकती है." इस टेस्ट में तीन शतक पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज़ वीरेन्दर सहवाग को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार मिला. सहवाग पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में तीन सौ से ज़्यादा रन बनाए हैं. पाकिस्तान की टीम गुरूवार को सिर्फ़ नौ रन जोड़कर ही सिमट गई.
योहाना ने 106 रन बनाए और नाबाद रहे. योहाना ने गुरूवार को सिर्फ़ छह रन ही जोड़े. भारत ने अपनी पहली बारी में पाँच विकेट पर 675 रन बनाए थे. उसके बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 407 रन ही बनाए थे और दूसरी पारी में भी पूरी टीम 216 रन पर ही आउट हो गई. पाकिस्तान कल के स्कोर नौ विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया था लेकिन उनका आख़िरी विकेट भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक सका. पारी चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर पाकिस्तान की दूसरी पारी का स्कोर नौ विकेट के नुक़सान पर 207 रन था, युसूफ़ योहाना 107 रन पर विकेट पर थे और आख़िरी भागीदार के तौर पर शब्बीर अहमद उनके साथ थे.
चौथे ही दिन भारत के 675 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी भी 407 रन पर सिमट गई थी और उसके फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था. चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान के कुल 13 विकेट गिराए, इनमें से कुंबले ने सात विकेट लिए जिनमें से छह विकेट पाकिस्तान की दूसरी पारी के थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||