BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 मार्च, 2004 को 15:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेंदुलकर को निराशा हुई

सचिन तेंदुलकर ने अपना 33वां शतक लगाया
सचिन तेंदुलकर ने अपना 33वां शतक लगाया
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि मुल्तान टेस्ट मैच में दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाने से उन्हें निराशा हुई है.

मुल्तान टेस्ट में सचिन तेंदुलकर दोहरे शतक से बस छह रन पीछे थे जब भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारतीय पारी घोषित कर दी.

दूसरे दिन के खेल के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा,"दोहरे शतक के इतने क़रीब जाकर पूरा नहीं कर पाने से मुझे निराशा हुई है. मुझे पता था कि पारी घोषित होनेवाली है मगर जिस समय पारी घोषित की गई उससे मैं आश्चर्यचकित हो गया".

 मुझे पता था कि पारी घोषित होनेवाली है मगर जिस समय पारी घोषित की गई उससे मैं आश्चर्यचकित हो गया
सचिन तेंदुलकर

लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि फ़ैसला टीम मैनेजमेंट की ओर से लिया गया और वे इसका सम्मान करते हैं क्योंकि यह टीम के हित में लिया गया.

उन्होंने कहा,"जो हुआ सो हुआ. मगर हम प्रति ओवर चार रन बना रहे थे जो टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से अच्छी रन गति है.".

गावस्कर के रिकॉर्ड के क़रीब

सचिन दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे जब 675 रन के स्कोर पर युवराज सिंह का विकेट गिरा और इसके बाद ही कप्तान द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी.

 जिनको देखकर क्रिकेट खेलना सीखा उन्हें उस समय अपने साथ खड़ा पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा
वीरेंदर सहवाग

सचिन तेंदुलकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं और सुनील गावस्कर का 34 शतकों का रिकॉर्ड बराबर करने से वे बस एक शतक पीछे हैं.

तेंदुलकर ने वीरेंदर सहवाग की बल्लेबाज़ी की भी तारीफ़ की और सहवाग ने भी तिहरे शतक के समय तेंदुलकर का साथ होने को अपना सौभाग्य बताया.

सहवाग ने कहा,"जिनको देखकर क्रिकेट खेलना सीखा उन्हें उस समय अपने साथ खड़ा पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा".

रिकॉर्डों की बरसात

तेंदुलकर और सहवाग
तेंदुलकर और सहवाग ने मुल्तान में कितने ही पुराने कीर्तिमानों को ध्वस्त कर डाला

सहवाग ने मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन 309 रन बनाकर तिहरा शतक बनानेवाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल किया.

सहवाग इससे पहले वी वी एस लक्ष्मण के 281 रन का स्कोर पार कर भारत की तरफ़ से टेस्ट क्रिकेट की किसी पारी में सर्वाधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज़ भी बने.

सहवाग और तेंदुलकर ने तीसरे विकेट के लिए 336 रन की साझेदारी कर गुंडप्पा विश्वनाथ और यशपाल शर्मा के तीसरे विकेट के 316 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ा.

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया.

इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आपस में 200 रन की साझेदारी की थी.

मुल्तान टेस्ट में 675 रन बनाकर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का नया कीर्तिमान भी बनाया.

इससे पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत ने सबसे ज़्यादा रन 1960-61 में चेन्नई में बनाए थे और तब भारत ने नौ विकेट पर 539 रन का स्कोर खड़ा किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>