|
भारत-पाकिस्तान में एक और वनडे सिरीज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच इस साल छह और एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ खेली जाएगी. दोनों देशों में तीन-तीन एक दिवसीय मैच आयोजित होंगे. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड इस पर सहमत हो गए हैं. लेकिन अभी तारीख़ और स्थान का फ़ैसला होना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमीज़ राजा ने कहा, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के आख़िर में छह एक दिवसीय मैचों के लिए सहमति दे दी है." भारतीय टीम सालों बाद इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है और एक दिवसीय सिरीज़ के बाद टेस्ट मैच खेल रही है. सुरक्षा की दृष्टि से अभी तक भारतीय दौरे को सफल माना जा रहा है. रमीज़ राजा ने बताया कि पहले भारतीय टीम को मौजूदा पाकिस्तान दौरे पर सात एक दिवसीय मैच खेलने थे लेकिन समय की कमी के कारण इसे कम किया गया. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है कि भारत पाकिस्तान के साथ छह और एक दिवसीय मैच खेलेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||